Posts

Corona rapidly growing in Raipur

Rapidly growing corona in Raipur, 7 deaths including 4, 700 new cases too

प्रदेश में कोरोना संक्रमित तो रोजाना बढ़ ही रहे हैं, लेकिन अब मौतों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। जुलाई में पिछले बीस दिनों में प्रदेश में जहां 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी, वहीं गुरुवार को एक दिन में ही रायपुर में 4 सहित प्रदेश में 7 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। हालांकि इसमें सभी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। गुरुवार को संक्रमण दर बढ़कर 4.71 फीसदी हो गई। राज्य में 14851 लोगों की कोरोना जांच में 700 नए संक्रमित मिले हैं। इससे पहले साढ़े पांच महीने पहले 12 फरवरी को राज्य में 754 संक्रमित एक दिन में मिले थे। इसके बाद से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज नहीं मिले थे।

यहां से मिले संक्रमित
सर्वाधिक रायपुर से 102 व दुर्ग से 101 कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अलावा राजनांदगांव से 79, कोरबा से 68, बलौदाबाजार से 42, बेमेतरा से 37, जांजगीर-चांपा से 33, रायगढ़ से 30, बालोद से 25, महासमुंद से 24, बिलासपुर से 23, धमतरी व सूरजपुर से 19-19, नारायणपुर से 13, बलरामपुर, जशपुर व सरगुजा से 11-11, बीजापुर से 10, बस्तर एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 9-9, कबीरधाम से 7, कोरिया व मुंगेली से 5-5, कांकेर से 4, दंतेवाड़ा, कोंडागांव व गरियाबंद से 1-1 नए संक्रमित मिले हैं। सुकमा जिले को छोड़कर सभी 27 जिलों में संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
छह दिन में 5.93 लाख से अधिक ने लगाई बूस्टर डोज

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के साथ ही बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या में भी तेजी आई है। 18 से 59 साल के बीच के लोगों के लिए शुरू हुआ निशुल्क बूस्टर डोज अभियान का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यही कारण है कि बीते छह दिनों में ही 5.93 लाख से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज लगवाएं है। लंबे समय तक बूस्टर डोज लगवाने वाले सिर्फ 0.1 फीसदी चल रहे थे, जो बढ़कर अब 4 फीसदी हो गए हैं। रोजाना एक फीसदी की वृद्धि हो रही है। प्रिकॉशन डोज के फ्री होते ही लोगों में ऐसी रुचि बढ़ी कि छह दिनों में ही 20 गुना से ज्यादा लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए तीसरा टीका लगवा लिया। बता दें कि दूसरी खुराक के छह महीने या 26 सप्ताह पूर्ण होने पर लोग प्रिकॉशन डोज की सुविधा ले सकते हैं। कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव अभियान के तहत 30 सितंबर तक 75 दिनों के 18 से 59 साल के बीच के लोगों के लिए बूस्टर डोज फ्री किया गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण पर जो दे रहा है।

डेढ़ माहभर में आधे टीके हो जाएंगे एक्सपाइरी

टीकाकरण में आई तेजी के बाद राज्य के पास करीब 15 लाख वैक्सीन के डोज उपलब्ध है। इसमें से आधे टीके ऐसे हैं जो अगस्त-सितंबर में एक्सपाइरी होने वाले हैं। ऐसे में निशुल्क बूस्टर डोज अभियान से ऐसी वैक्सीन को जल्द खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वीआर भगत का कहना है, लोगों का टीकाकरण में अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। अगर ऐसा ही रिस्पांस रहा तो वैक्सीन और मंगवानी पड़ सकती है।

बड़ी आबादी को बूस्टर देना चुनौती

राज्य में 18 से 59 साल के बीच के 1.70 करोड़ लोगों को बूस्टर डोज देनी है। इसमें से 20 जुलाई तक की स्थिति में 6.17 लाख से ज्यादा लोगों ने बूस्टर डोज ली है। इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र, फ्रंट लाइन वर्कर व हेल्थवर्कर की श्रेणी में आने वाले 32.42 लाख लोगों में से 9.88 लाख ने ही प्रिकॉशन डोज ली है। दोनों श्रेणी में क्रमश: 4 व 30 फीसदी लोगों ने तीसरा टीका लगवाया है। ऐसे में बड़ी आबादी को बूस्टर डोज देना एक चुनौती से कम नहीं है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in gujarat

787 new corona patients in Gujarat, 315 in Ahmedabad

20.07.2022
गुजरात में मंगलवार को कोरोना के 787 मरीज सामने आए हैं। इनमें से अहमदाबाद जिले में सबसे अधिक 315 (शहर के 308) हैं। सूरत जिले में 87 (शहर में 57), वडोदरा में 65 (शहर के 44) मरीजों की पुष्टि हुई है। मेहसाणा जिले में 55, राजकोट में 53, गांधीनगर में 42, भावनगर में 24, जामनगर एवं भरुच में 21-21, कच्छ एवं पाटण में 16-16,वलसाड में 12, मोरबी एवं नवसारी में 10-10, आणंद में नौ, अमरेली में छह, खेड़ा एवं सुरेन्द्रनगर में पांच-पांच मरीजों की पहचान हुई है। राज्य में सात जिलों में एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है। राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 4896 हो गए हैं, इनमें से पांच वेंटिलेटर पर हैं। चौबीस घंटे में 659 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं, उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। इसके बाद रिकवरी रेट 98.73 हो गई है।

एक माइक्रो कन्टेनमेंट जोन
शहर में कोरोना के मरीजों में वृद्धि के चलते मंगलवार को पश्चिम जोन में एक और माइक्रो कन्टेनमेंटजोन प्रभावी किया गया है। अब शहर में कुल छह माइक्रो कन्टेनमेंट जोन हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Death by corona in surat

three patients died in covid hospital of civil in surat

20.07.2022
शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है, लेकिन सिविल के कोविड-19 अस्पताल में मंगलवार को चौथी लहर में पहली बार तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें दो मरीज पॉजिटिव तथा एक निगेटिव होने की जानकारी मिली है। हालांकि मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 से किसी मौत से इन्कार किया है।सूत्रों के मुताबिक वेडरोड अखंड आनंद स्कूल विक्रम नगर निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति को 13 जुलाई को न्यू सिविल में एक्यूट रिसपरेटरी डिजीज के लिए भर्ती किया था। कोरोना की आशंका के साथ उनका इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह सात बजे मौत हो गई। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दो डोज ली थी।दूसरे मामले में नवसारी बाजार क्षेत्र निवासी 67 वर्षीय वृद्ध को 30 जून को कोरोना पॉजिटिव आने पर भर्ती किया था। उनकी इलाज के दौरान मंगलवार सुबह 7.15 बजे मौत हो गई। उनको हाइपरटेंशन और डायबिटिज की बीमारी थी। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली थीं।तीसरा मामला मंगलवार शाम को सामने आया जिसमें 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक उनको एक्यूट रिसपरेटरी डिजीज थी और कोविड पॉजिटिव आने पर भर्ती हुए थे। उन्होंने कोरोना की खुराक नहीं ली थी।सिविल अस्पताल के स्टेमसेल बिल्डिंग में तीन मरीजों की मौत का मामला काफी समय बाद सामने आया है। मनपा के डिप्टी कमिश्नर हैल्थ एंड हॉस्पिटल डॉ. आशीष नायक ने कोरोना से मौत से इनकार किया है। गौरतलब है कि लंबे समय से कोविड 19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था। चौथी लहर में एक ही दिन में तीन मरीजों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Genetic sequencing in banglore

Genetic sequencing of 12800 positive samples in Bangalore

18.07.2022
कोरोना वायरस का डेल्टा संस्करण और इसकी उप-वंशावली जुलाई से अक्टूबर 2021 तक प्रभावी थी और नवंबर 2021 के अंत में भारत में पहली ओमिक्रॉन उपस्थिति का पता चला था।जुलाई 2021 से जून 2022 के बीच राज्य के विभिन्न लैबों से लिए गए 12,800 पॉजिटिव नमूनों की जेनेटिक सीक्वेंसिंग (आनुवांशिक अनुक्रमण) की गई। करीब 100 वंश पाए गए। इनमें से 44.4 फीसदी डेल्टा और इसके 75 उप-वंश थे।जीनोमिक्स-आधारित अनुसंधान और निदान कंपनी स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज ने रविवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि नवंबर में पहली बार ओमिक्रॉन संस्करण का पता चलने के बाद, यह जनवरी 2022 के अंत तक तेजी से बढ़कर 100 फीसदी के करीब पहुंच गया। इस समय तक डेल्टा उप-वंश तकरीबन दिखाई नहीं दे रहे थे।कुल 30 ओमिक्रॉन उपऌ-वंशों की पहचान की गई, जिनमें से बीए.1, बीए.2, बीए.2.10 और बीए.3 उल्लेखनीय थे। जनवरी से मई 2022 तक बीए.2 और इसकी उप-वंशावली हावी रही। बीए.1 और बीए.3 ने भी कुछ उपस्थिति बरकरार रखी। अप्रेल और मई 2022 में बीए.5 की एक छोटी उपस्थिति का पता चला था। जून 2022 में, बीए.2 और इसके उप-वंश ने करीब 74 लोगों को संक्रमित किया। बीए.5 और इसके उप-वंशों ने जून 2022 में 20 फीसदी तक वृद्धि दर्ज की।प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड के 944 नए मामले दर्ज हुए और 670 लोग संक्रमण मुक्त हुए। प्रदेश में अब कोविड के 7,569 उपचाराधीन मरीज हैं। अब तक संक्रमित कुल 39,86,320 लोगों में से 39,38,620 लोगाें ने कोरोना वायरस को मात दी है।स्वास्थ्य विभाग ने धारवाड़ में कोविड से एक मरीज के मौत की पुष्टि की। इसके साथ ही कुल मृतकों की तादाद 40,089 पहुंच गई है। प्रदेश में रविवार को कोविड जांच पॉजिटिविटी दर 3.25 फीसदी रही।बेंगलूरु शहर में कोविड के 799 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 18,19,445 पहुंच गई। हालांकि, इनमें से 17,95,594 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। शहर में अब 6,878 मरीजों का उपचार जारी है।धारवाड़ जिले में 17, दक्षिण कन्नड़ जिले में 16, बेंगलूरु ग्रामीण और उत्तर कन्नड़ जिले में 11-11 और चिकबल्लापुर जिले में सात नए मामले सामने आए हैं।स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कुल 29,022 कोविड नमूने जांचे और 24,063 लोगों का टीकाकरण हुआ। 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 4,807 लोगों ने एहतियाती खुराक ली।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in surat

90 corona infected found in Surat and only 90 recovered

18.07.2022
सूरत में ऐसा पहली बार हुअहा कि शहर और जिले में कोरोना सं₹मण के जितने मरीज मिले, उतने ही सं₹मित स्वस्थ भी हुए। शहर में रविवार को कोरोना के नए 70 और ग्रामीण क्षेत्र में 20 पॉजिटिव समेत 90 मरीज सामने आए हैं। जबकि शहर में 76 और ग्रामीण में 14 समेत 90 मरीज स्वस्थ हुए हैं।जिले में कोरोना के 655 एक्टिव मरीज हैं और यह आंकड़ा रविवार को स्थिर रहा। इनमें 19 मरीज अस्पताल में भर्ती है। मनपा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार सबसे अधिक मामले रांदेर जोन में 16 और लिंबायत जोन में 13 संक्रमित मिले हैं।इसके अलावा वराछा-बी जोन में 11, अठवा जोन में 9, सेंट्रल जोन में 8, कतारगाम जोन में 6, उधना-ए जोन में 3, वराछा-ए और उधना-बी जोन में 2-2 पॉजिटिव मिले हैं। शहर में रविवार को कुल नए 70 मरीजों के साथ कुल कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या 1,64,432 हो गई है।

19 मरीज अस्पताल में, 14 स्वस्थ हुए

वहीं, रविवार को 76 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 1,62,254 हो गई है। शहर में 497 एक्टिव मरीज हैं। इनमें 19 मरीजों का अस्पताल में और अन्य मरीजों का घर पर उपचार चल रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को कोरोना के 20 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 14 मरीज स्वस्थ हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिव केसों की संख्या 158 हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

First day of free booster doses in Bhopal

On the first day in Bhopal, 3702 people got a booster dose

16.07.2022
कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए वैक्सीन का बूस्टर डोज दिया जा रहा है। अभी तक बूस्टर डोज सिर्फ बुजुर्गों और हेल्थ केयर वर्कर्स को फ्री था, लेकिन अब सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को भी निशुल्क डोज की व्यवस्था कर दी है। शुक्रवार से शुरू 75 दिन के विशेष अभियान के पहले दिन शहर में 3702 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया। मालूम हो कि अब तक बूस्टर डोज के लिए शुल्क लिया जा रहा था, ऐसे में इसके प्रति लोगों में रुचि नहीं थी। शहर में अब तक हर दिन बमुश्किल दो सौ लोग ही शुल्क देकर बूस्टर डोज लगवा रहे थे, लेकिन शुक्रवार को 15 गुना ज्यादा लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। भोपाल में वैक्सीनेशन के लिए कुल 71 केंद्र बनाए गए थे। शुक्रवार को सभी कैटेगरी में 3968 डोज लगाए गए।

18 से 45 की श्रेणी में सिर्फ 2345 डोज

भोपाल जिले में सिर्फ 2345 लोग ऐसे हैं जो 18 से 45 आयु वर्ग के हैं और इन्होंने बूस्टर डोज लिया है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले इसी आयु के लोगों ने सरकार से बूस्टर या प्री-कॉशन डोज फ्री करने की मांग की थी। जिले में 18 प्लस आयुवर्ग के वैक्सीनेशन के लिए 75 टीमें बनाईं हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona infection spread in ujjain very fast

Corona spread fast in Ujjain, 13 patients in a day, infection rate 3 percent

16.07.2022
कोरोना के फैलने की रफ्तार तेज हो गई है। दो दिन में संक्रमण की दर तीन फीसदी के पास पहुंच गई है। जिले के लिए यह स्थिति चिंताजनक है क्योंकि इसी रफ्तार से संक्रमण बढ़ा तो कुछ दिन में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा सैकड़े में पहुंच जाएगा।गुरुवार को 223 सैंपलों की जांच में जिले में सात नए संक्रमित मिले थे। 5 उज्जैन शहर व दो खाचरौद के थे। शुक्रवार को 235 सैंपलों की जांच में 6 संक्रमित मिले। सभी उज्जैन के हैं। दो दिन में 458 सैंपलों की जांच में 13 रिपोर्ट पॉजिटिव आने से इस दौरान संक्रमण की औसत दर 2.83 प्रतिशत पर पहुंच गई है। शुक्रवार को एक मरीज डिस्चार्ज किया। बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20 हो गया है।

एक परिवार के दो लोग संक्रमित

शुक्रवार को मिले संक्रमितों में ऋषिनगर निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य शामिल हैं। 67 वर्षीय पुरुष व 53 वर्षीय महिला है। महेश नगर निवासी 23 वर्षीय युवक, काकड़ उज्जैन निवासी 56 वर्षीय महिला, निकास निवासी 50 वर्षीय पुरुष, विवेकानंद कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय युवक भी संक्रमित हैं। कोरोना रोकथाम के नोडल अधिकारी डॉ. रौनक एलची के अनुसार संक्रमण से बचने के लिए सभी लोग मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंस का पालन करें।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona infection randomly increased in Raipur

Corona infection increasing continuously in Raipur, 453 new corona infected found

16.07.2022
प्रदेश में संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है। शुक्रवार को 13231 लोगों की कोरोना जांच में 3.42% संक्रमण दर से 453 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें सर्वाधिक दुर्ग से 88 व रायपुर से 61 पॉजिटिव शामिल है। इसके अलावा राजनांदगांव से 55, कोरबा से 34, बेमेतरा से 28, बालोद से 24, बिलासपुर से 22, सरगुजा से 18, जांजगीर-चांपा से 16, बलौदाबाजार से 15, महासमुंद से 13, कबीरधाम व मुंगेली से 11-11, बलरामपुर से 10, रायगढ़ से 9, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 8, बस्तर एवं कोरिया से 7-7, जशपुर से 4, धमतरी से 3, नारायणपुर, गरियाबंद, कांकेर एवं सूरजपुर से 2-2, कोंडागांव से 1 नए संक्रमित की पुष्टि हुई है।

प्रदेश में शुक्रवार को 296 मरीज रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस बढ़कर 2389 हो गए हैं। इसमें सर्वाधिक रायपुर के ही 432 व दुर्ग के 416 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा राजनांदगांव के 224, बिलासपुर के 170, बेमेतरा के 134, कोरबा के 111, जांजगीर-चांपा के 110, बलौदाबाजार के 109 सहित अन्य जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

3 People died in aiims patna

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Patna 3 people died, 460 new cases were reported in the last 24 hours

16.07.2022
बिहार में कोरोना ने भयानक रूप ले लिया है। पटना के एम्स में कोरोना से कल 3 लोगों की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है। मरने वालों में सुपौल की महिला रंभा देवी जिसकी उम्र 60 साल थी, मुजफ्फरपुर के राजेश कुमार साह 30 और एक नव निहाल अहद जिसकी उम्र मात्र 3 महीने की थी, मौत हो गई।बिहार में पिछले 24 घंटों में 460 नए मामले सामने आए हैं। वही कल 497 नए मामलें आए थें। पटना जिले में सब से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। पटना में आज एक्टिव मरीजों की संख्या 202 है। वही कल पटना में 178 नए मामलें सामने आए थें।रोज मिलने वाले नए संक्रमित की संख्या कम होने का नाम नही ले रही है। बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है। 7 दिन पहले एक्टिव मरीजों की संख्या 1957 थी। आज एक्टिव मरीजों की संख्या 2640 है। 7 दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या मे बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। जो की परेशानी बढ़ा रहा है।आपको बता दें कि बिहार में विगत 24 घंटों में 1,06,607 लोगों की जांच हुई है। अब तक कुल 8,23,285 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2640 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.22 है।

*पूरे बिहार में पिछले 7 दिनों का आंकड़ा

15.07.2022

पटना 202, अररिया और सुपौल मे 22, 22, भागलपुर और मुजफ्फरपुर मे 20,20 समेत पुरे बिहार मे 460 मरीज। कुल एक्टिव मरीज 2640

14.07.2022

पटना 178, मुजफ्फरपुर 50, खगड़िया 28, भागलपुर 25 समेत पुरे बिहार मे 497 मरीज। कुल एक्टिव मरीज 2596

13.04.2022

पटना 219, भागलपुर 89, बांका 38, गया 23 समेत पुरे बिहार में 565 मरीज। कुल एक्टिव मरीज 2510

12.07.2022

पटना 192, भागलपुर 41, खगड़िया 22, सारण 15 समेत पूरे बिहार में 436 मरीज। कुल एक्टिव मरीज 2344

11.07.2022

पटना 167, बांका 45, गया 21, भागलपुर 19 समेत पूरे बिहार 344 मरीज। कुल एक्टिव मरीज 2270

10.07.2022

पटना 167, भागलपुर 38, गया 45 और मुजफ्फरपुर मे 11 समेत पूरे बिहार मे 421 मरीज। कुल एक्टिव मरीज 2103

09.07.2022

पटना 220, भागलपुर 40, सहरसा 15 और मुजफ्फरपुर मे 14 समेत पूरे बिहार 408 मरीज। कुल एक्टिव मरीज 1957

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in udaipur

13 corona infected found in Udaipur, this year’s biggest figure

15.07.2022
जिले में 669 लोगों की जांच में अब तक के रिकार्ड 13 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये आंकड़ा इस इस वर्ष में सबसे ज्यादा है। इससे पहले बुधवार को 11 और मंगलवार को 12 संक्रमित मिले हैं। शहरी मरीजों की संख्या 10 है तो ग्रामीण क्षेत्र में तीन रोगी मिले हैं। शहरी क्षेत्र में मिले दस मरीजों में से 8 नए व दो क्लोज कांटेक्ट हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में तीनों नए पॉजिटिव सामने आए हैं। वर्तमान में 59 रोगी एक्टिव हैं जो सभी होम आइसोलेट है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓