Rapidly growing corona in Raipur, 7 deaths including 4, 700 new cases too

प्रदेश में कोरोना संक्रमित तो रोजाना बढ़ ही रहे हैं, लेकिन अब मौतों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। जुलाई में पिछले बीस दिनों में प्रदेश में जहां 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी, वहीं गुरुवार को एक दिन में ही रायपुर में 4 सहित प्रदेश में 7 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। हालांकि इसमें सभी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। गुरुवार को संक्रमण दर बढ़कर 4.71 फीसदी हो गई। राज्य में 14851 लोगों की कोरोना जांच में 700 नए संक्रमित मिले हैं। इससे पहले साढ़े पांच महीने पहले 12 फरवरी को राज्य में 754 संक्रमित एक दिन में मिले थे। इसके बाद से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज नहीं मिले थे।

यहां से मिले संक्रमित
सर्वाधिक रायपुर से 102 व दुर्ग से 101 कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अलावा राजनांदगांव से 79, कोरबा से 68, बलौदाबाजार से 42, बेमेतरा से 37, जांजगीर-चांपा से 33, रायगढ़ से 30, बालोद से 25, महासमुंद से 24, बिलासपुर से 23, धमतरी व सूरजपुर से 19-19, नारायणपुर से 13, बलरामपुर, जशपुर व सरगुजा से 11-11, बीजापुर से 10, बस्तर एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 9-9, कबीरधाम से 7, कोरिया व मुंगेली से 5-5, कांकेर से 4, दंतेवाड़ा, कोंडागांव व गरियाबंद से 1-1 नए संक्रमित मिले हैं। सुकमा जिले को छोड़कर सभी 27 जिलों में संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
छह दिन में 5.93 लाख से अधिक ने लगाई बूस्टर डोज

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के साथ ही बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या में भी तेजी आई है। 18 से 59 साल के बीच के लोगों के लिए शुरू हुआ निशुल्क बूस्टर डोज अभियान का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यही कारण है कि बीते छह दिनों में ही 5.93 लाख से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज लगवाएं है। लंबे समय तक बूस्टर डोज लगवाने वाले सिर्फ 0.1 फीसदी चल रहे थे, जो बढ़कर अब 4 फीसदी हो गए हैं। रोजाना एक फीसदी की वृद्धि हो रही है। प्रिकॉशन डोज के फ्री होते ही लोगों में ऐसी रुचि बढ़ी कि छह दिनों में ही 20 गुना से ज्यादा लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए तीसरा टीका लगवा लिया। बता दें कि दूसरी खुराक के छह महीने या 26 सप्ताह पूर्ण होने पर लोग प्रिकॉशन डोज की सुविधा ले सकते हैं। कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव अभियान के तहत 30 सितंबर तक 75 दिनों के 18 से 59 साल के बीच के लोगों के लिए बूस्टर डोज फ्री किया गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण पर जो दे रहा है।

डेढ़ माहभर में आधे टीके हो जाएंगे एक्सपाइरी

टीकाकरण में आई तेजी के बाद राज्य के पास करीब 15 लाख वैक्सीन के डोज उपलब्ध है। इसमें से आधे टीके ऐसे हैं जो अगस्त-सितंबर में एक्सपाइरी होने वाले हैं। ऐसे में निशुल्क बूस्टर डोज अभियान से ऐसी वैक्सीन को जल्द खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वीआर भगत का कहना है, लोगों का टीकाकरण में अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। अगर ऐसा ही रिस्पांस रहा तो वैक्सीन और मंगवानी पड़ सकती है।

बड़ी आबादी को बूस्टर देना चुनौती

राज्य में 18 से 59 साल के बीच के 1.70 करोड़ लोगों को बूस्टर डोज देनी है। इसमें से 20 जुलाई तक की स्थिति में 6.17 लाख से ज्यादा लोगों ने बूस्टर डोज ली है। इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र, फ्रंट लाइन वर्कर व हेल्थवर्कर की श्रेणी में आने वाले 32.42 लाख लोगों में से 9.88 लाख ने ही प्रिकॉशन डोज ली है। दोनों श्रेणी में क्रमश: 4 व 30 फीसदी लोगों ने तीसरा टीका लगवाया है। ऐसे में बड़ी आबादी को बूस्टर डोज देना एक चुनौती से कम नहीं है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments