90 corona infected found in Surat and only 90 recovered

18.07.2022
सूरत में ऐसा पहली बार हुअहा कि शहर और जिले में कोरोना सं₹मण के जितने मरीज मिले, उतने ही सं₹मित स्वस्थ भी हुए। शहर में रविवार को कोरोना के नए 70 और ग्रामीण क्षेत्र में 20 पॉजिटिव समेत 90 मरीज सामने आए हैं। जबकि शहर में 76 और ग्रामीण में 14 समेत 90 मरीज स्वस्थ हुए हैं।जिले में कोरोना के 655 एक्टिव मरीज हैं और यह आंकड़ा रविवार को स्थिर रहा। इनमें 19 मरीज अस्पताल में भर्ती है। मनपा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार सबसे अधिक मामले रांदेर जोन में 16 और लिंबायत जोन में 13 संक्रमित मिले हैं।इसके अलावा वराछा-बी जोन में 11, अठवा जोन में 9, सेंट्रल जोन में 8, कतारगाम जोन में 6, उधना-ए जोन में 3, वराछा-ए और उधना-बी जोन में 2-2 पॉजिटिव मिले हैं। शहर में रविवार को कुल नए 70 मरीजों के साथ कुल कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या 1,64,432 हो गई है।

19 मरीज अस्पताल में, 14 स्वस्थ हुए

वहीं, रविवार को 76 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 1,62,254 हो गई है। शहर में 497 एक्टिव मरीज हैं। इनमें 19 मरीजों का अस्पताल में और अन्य मरीजों का घर पर उपचार चल रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को कोरोना के 20 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 14 मरीज स्वस्थ हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिव केसों की संख्या 158 हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments