Posts

Death by corona in Chandigarh

Second death due to corona in Chandigarh on the second day

चंडीगढ़ में एक बार फिर से कोरोना प्रभावित लोगों की जान लाने लगी है। लगातार दूसरे दिन एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मरने वाला 75 वर्षीय मरीज मलोया का था। GMSH-16 में उसकी मौत हुई। उसने कोरोना वैक्सीन भी लगवाई हुई थी। इससे पहले मंगलवार को सेक्टर-46 की 71 वर्षीय महिला की जान गई थी। इससे पहले गत 26 फरवरी को सेक्टर-56 के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी। ऐसे में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 1167 हो चुकी है।शहर में कोरोना के एक्टिव केस भी 808 हो चुके हैं। बुधवार को 117 नए संक्रमित मिले। सबसे ज्यादा 10 मरीज धनास से मिले। पिछले एक सप्ताह में कोरोना केसों का पॉजिटिविटी रेट 9.18 प्रतिशत हो चुका है। वहीं शहर में एक सप्ताह से रोजाना औसतन 115 नए केस मिल रहे हैं। मार्च 2020 से आज तक शहर में 95,952 लोग सवा दो साल में पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं 93,977 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज तक 1167 कोरोना प्रभावित लोगों की मौत हो चुकी है।
अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज

PGI के वेंटिलेटर पर कोरोना के 3 और GMSH-16 में 1 मरीज वेंटिलेटर पर है। इसके अलावा PGI के ऑक्सीजन सपोर्ट वाले कोविड बेड पर 9, GMCH-32 में 16 और GMSH-16 में 13 मरीज हैं। ऐसे में 38 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 4 वेंटिलेटर पर हैं।

7 दिनों का आंकड़ा

21 जुलाई 116 केस
22 जुलाई 125 केस
23 जुलाई 135 केस
24 जुलाई 145 केस
25 जुलाई 81 केस
26 जुलाई 87 केस
27 जुलाई 117 केस

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Covid in rajasthan

Corona would be active again in Rajasthan, positivity rate above 10 percent

28.07.2022
देश-दुनिया में कोरोना का संक्रमण फिर फैलने लगा है। राजस्थान में भी कोरोना के केसों में पिछले मौजूदा महीने में इजाफा देखने को मिला। इसी का नतीजा है कि राज्य में पिछले 27 दिन में 4497 केस मिले है, जबकि 12 मरीजों की मौत हो चुकी है। ये पिछले 4 महीने में मिले केसों में सर्वाधिक है। पिछले एक सप्ताह की रिपोर्ट देखे तो 5 ऐसे जिले है जिनकी एक सप्ताह की औसत पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ऊपर चली गई।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखे तो 20 से लेकर 26 जुलाई तक राजस्थान के सभी 33 जिलों में 38,389 लोगों के सैंपल लिए गए और उनकी जांच की गई, जिसमें से 1644 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले है। राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट अभी 4.28 फीसदी है, जो भारत की सप्ताहिक औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 4.57 से थोड़ी ही कम है। जानकारों की माने तो वर्तमान में जितने भी कोविड के मरीज आ रहे है, वह हल्के लक्षण वाले है। जिनमें केवल खांसी, बुखार या जुकाम के ही लक्षण है।
6 हजार से भी कम टेस्ट

राज्य में हर रोज औसतन 5484 टेस्ट हो रहे है, जो राज्य की कुल टेस्ट क्षमता का महज 6 फीसदी है। राज्य में वर्तमान में सभी जिलों में कोविड टेस्ट की लैब मौजूद है और हर रोज एक लाख टेस्ट करने की क्षमता राज्य में है। अगर टेस्ट की संख्या बढ़ती है तो कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है।

ये जिले अब भी सुरक्षित
बूंदी, झुंझुनूं, पाली इन जिलों में पिछले एक सप्ताह में एक भी केस नहीं मिला है। वहीं करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर ऐसे जिले है जहां केवल एक-एक केस मिला है। सबसे ज्यादा 365 केस जोधपुर जिले में मिले है, जबकि 332 केस के साथ जयपुर दूसरे नंबर पर है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in ratlam

Corona infection increasing in Ratlam

रतलाम जिले में बीते 15 दिनों से कोरोना के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है । जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों की रैंडम जांच में मंगलवार को भी 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं। रतलाम के पत्रकार कॉलोनी में 41 वर्षीय पुरुष और बाजना में 34 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । बीते 10 दिनों में 15 कोरोना पॉजिटिव मिलने से एक बार फिर रतलाम जिले में संक्रमण के बढ़ने का खतरा बन गया है । हालांकि राहत की बात यह है की पॉजिटिव आये मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए है । पॉजिटिव आए मरीजों को होम आइसोलेशन में रख कर उपचार दिया जा रहा है।रतलाम जिले में जुलाई के महीने में फिर कोरोना अपने पांव पसार रहा है। रतलाम में पिछले 10 दिनों से लगातार मरीज मिल रहे है । मंगलवार को भी 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है ।पॉजिटिव आए मरीजों को होम आइसोलेशन में रख के उपचार दिया जा रहा है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona blast in raipur

Corona blast in Raipur caused panic due to a large number of infected together

27.07.2022
छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा और पं. बंगाल की तरह कोरोना के मामले तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं, लेकिन राजधानी रायपुर में मंगलवार को 24 घंटे में 224 मरीज मिलने से हेल्थ अमले में खलबली मच गई है। रायपुर में तीसरी लहर की शुरुआत यानी लगभग 5 माह बाद दो सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं।हालांकि प्रदेश में 640 मरीज ही मिले और दुर्ग में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई। इधर, छत्तीसगढ़ में पहली बार भिलाई और रायपुर में मंकीपॉक्स के 2 संदिग्ध मरीज मिले हैं। रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती 14 साल का बालक कांकेर के पास का है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। भिलाई में संदिग्ध मरीज हाल में ओमान से लौटा है। वह कोविड पॉजीटिव भी निकला है।अंबेडकर अस्पताल के आईसीयू में अभी 10 पेशेंट हैं। अधिकांश की उम्र 50 साल से ज्यादा है और सांस की दिक्कत आई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राज्य में 12394 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 640 मरीज मिले।इस तरह संक्रमण दर 5.16 प्रतिशत रही। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजाें की संख्या करीब 4 हजार हो गई है। इनमें से रायपुर में सर्वाधिक सात सौ, दुर्ग में पांच सौ और राजनांदगांव में चार सौ मरीजों का इलाज चल रहा है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Threat of corona in bhopal and indore

Threat of corona, 67 positives were found in Bhopal and 116 in Indore, only 18 patients were cured; Now Active Case 280

कोरोना अब डराने लगा है। शनिवार को राजधानी में 67 नए मरीज मिले हैं। ऐसे में एक दिन के अंतराल के बाद फिर 60 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को भी नए मरीजों की संख्या 61 रही थी। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार घट रही है। शनिवार को सिर्फ 18 मरीज ही ठीक हुए हैं, यानी जितने नए मरीज बढ़े उनके मुकाबले सिर्फ 26.86 प्रतिशत ही ठीक हुए हैं।यही वजह है कि अब शहर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 280 पर पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि जो भी नए मरीज मिल रहे हैं, उनमें ज्यादातर को कोई गंभीर लक्षण नहीं है। सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण ही सामने आ रहे हैं। मरीजों की रिकवरी भी 5 से 7 दिन में हो रही है। सबसे ज्यादा 116 मरीज इंदौर में सामने आए हैं। यहां 102 मरीज तो ठीक भी हुए हैं। बावजूद इसके एक्टिव मरीजों की संख्या 770 पर पहुंच गई है। प्रदेश में कुल 262 मरीज मिले हैं। ऐसे में संक्रमण दर 3.2 पर पहुंच गई है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Active corona cases increases in chandigarh

4 corona patients on ventilator in PGI Chandigarh, 34 patients admitted in hospitals; 734 active cases; 100 infected getting daily

25.07.2022
चंडीगढ़ में कोरोना केसों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अब 100 से ज्यादा नए मरीज शहर में रोजाना मिल रहे हैं। रविवार को 145 नए केस मिले। इससे एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 734 हो गई है।PGI के वेंटिलेटर पर कुल 4 और GMCH-32 के वेंटिलेटर पर एक मरीज है। PGI में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले कोविड बेड पर 11 मरीज, GMCH-32 में 9 मरीज और GMSH-3216 के कोविड बेड पर 8 मरीज हैं।सेक्टर-38 के संतोख अस्पताल में भी एक कोविड मरीज भर्ती है। जुलाई के 24 दिनों में 1813 नए केस मिल चुके हैं। पिछले एक सप्ताह का पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 8.49 हो चुका है। एक सप्ताह में रोजाना आने वाले केसों का औसत भी बढ़ कर 105 हो गया है।

इतने लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन

चंडीगढ़ में 12 से 14 वर्ष के 34,273 बच्चों को कोरोना की पहली और 20,347 बच्चों को कोर्बेवैक्स की दूसरी डोज लग चुकी है। ऐसे 45 हजार बच्चों को कवर करने का लक्ष्य है। 15 से 18 वर्ष के 74,040 बच्चों को को-वैक्सीन की पहली और 50,865 बच्चों को दूसरी डोज लग चुकी है। ऐसे 72 हजार बच्चों को कवर करने का लक्ष्य है।

वयस्कों को पहले ही कोरोना की दोनों डोज से कवर किया जा चुका है। कुल 9,11,513 वयस्क कोरोना की दोनों डोज लगवा चुके हैं। 30 सितंबर तक शहर में कोरोना की बूस्टर डोज फ्री है। अभी तक 64,458 वयस्क बूस्टर डोज लगवा चुके हैं। 24 जुलाई को 460 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई थी।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Covid in indore

376 Corona positive in Indore in 72 hours, Expert said; No need to be afraid, no need to be careful; If the pain in cold and cough increases, then see the doctor

23.07.2022

शहर में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। एक हफ्ते में पांच बार कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या 100 के पार हुई है। पिछले तीन दिनों में तो 376 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से चार एडमिट है। डॉक्टरों का कहना है कि वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या बढ़ी जरूर है लेकिन इनसे डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। अगर किसी को सर्दी-खांसी की तकलीफ बढ़ती है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।बुधवार को 88 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। फिर गुुरुवार को 166 तथा शुक्रवार को 122 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अभी 736 एक्टिव केस हैं और अधिकांश होम आइसलोट हैं जबकि सरकारी एमआरटीबी अस्पताल में चार पेशेंट्स एडमिट हैं। अस्पताल सुपरिटेंडेंट डॉ. सलिल भार्गव ने बताया कि इन दिनों बारिश में लोग भीग रहे हैं, उससे सर्दी-जुकाम ज्यादा हो रहा है। दूसरा तापमान में कमी के कारण वायरल इन्फेक्शन हो रहा है। इसमें कोविड के पेशेंट्स भी आ रहे हैं और उनकी संख्या बढ़ी है। जिस व्यक्ति को सर्दी-खांसी है, उसे अगर तकलीफ और बढ़ती है जैसे ब्रोनकाइटिस, सांस चलना आदि है तो उसे साधारण की तरह नहीं लें और डॉक्टर को दिखाकर इलाज लें। ऐसे में डॉक्टर निगाह रखेंगे कि पेशेंट की परेशानी तो नहीं बढ़ रही है। अभी चार कोविड पॉजिटिव एडमिट हैं जो कोमॉर्बिड (दूसरी बीमारियां) हैं।

बकौल डॉ. भार्गव ज्यादातर में कोविड से नहीं कोमॉबिर्टीज से परेशानी होती है जैसे डायबिटीज, लकवा, हार्ट आदि हैं। पिछले 20 दिनों में दो मौतें हुई हैं जिनमें एक वृद्धा थी जबकि दूसरा केस पॉयजन का था। दोनों की सीधे तौर पर कोविड इफेक्ट से मौत नहीं हुई थी।

वैक्सीनेशन के कारण प्रभाव कम

डॉ. भार्गव ने बताया कि अभी पेशेंट्स के गंभीर नहीं होने का खास कारण वैक्सीनेशन ही है। लोगों ने वैक्सीनेशन को गंभीरता से लिया इसलिए वे सुरक्षित हैं। जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगाए हैं, वे जरूर लगाएं।

10 दिनों में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की स्थिति

तारीख पॉजिटिव सैंपल पॉजिटिव दर

12 जुलाई 78 547 14.25%

13 जुलाई 65 593 10.96%

14 जुलाई 102 721 14.12%

15 जुलाई 102 651 15.66%

16 जुलाई 115 679 16.93%

17 जुलाई 75 609 12.31%

18 जुलाई 88 426 20.65%

19 जुलाई 90 609 14.77%

20 जुलाई 166 780 21.28%

21 जुलाई 122 751 16.24%

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona infection in jodhpur

Corona infection rising in Jaisalmer, 9 found positive in 80 people’s sampling

23.07.2022
जैसलमेर में लंबे अरसे बाद शुरू हुआ कोरोना का प्रकोप रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 9 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। इससे पहले लगातार तीन दिन से पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं। जिले में अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 22 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को 89 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें से 80 की रिपोर्ट निगेटिव व 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को पॉजिटिव आए 9 मरीजों में से 4 जैसलमेर ग्रामीण व 5 जैसलमेर शहर के है। जैसलमेर शहर में मिरासी पाड़ा, नाथानी पाड़ा, वाल्मिकी काॅलोनी, पटवा हवेली व चन्द्रवीरसिंह कॉलोनी से एक-एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है।गौरतलब है कि जैसलमेर में गत 19 जुलाई को पहला पॉजिटिव मरीज सामने आया था। पहले दिन 2 पॉजिटिव मरीजों के आने के साथ ही कोरोना की शुरूआत हुई थी। जिसके बाद लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले चार दिनों में अब तक 22 पॉजिटिव मरीज सामने आ गए है। जैसलमेर में 19 जुलाई से शुरू हुए कोरोना में पहले दिन 3.77 प्रतिशत की संक्रमण दर थी।जिसके बाद लगातार संक्रमण दर में बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 10.11 प्रतिशत संक्रमण दर आई है। जिससे कोरोना के बढ़ते प्रकोप का अंदाजा लगाया जा सकता है। जैसलमेर में आगामी पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले कोरोना अपने पांव फिर से पसार रहा है। जिससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आई है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Mock drill for corona in Ranchi’hospital

Mock drill for corona will be done in all hospitals of Ranchi

राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी आ गई है। रांची का पॉजिटिविटी रेट जहां पिछले सप्ताह (4-10 जुलाई) 10 से बढ़कर 14.50 प्रतिशत पहुंच चुका है, वहीं कोडरमा, देवघर, पूर्वी सिंहभूम का पॉजिटिविटी रेट 3 प्रतिशत पार कर गया है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सरकार के सभी कोविड अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करने एवं अगले 60 दिनों का आकलन कर आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया है।

चिकित्सक हर समय उपलब्ध रहें

उपलब्ध ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटिलेटर, पीएसए प्लांट की क्रियाशीलता आकलन के लिए सभी चिकित्सा संस्थानों में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया है। संसाधनों के समुचित उपयोग के लिए प्रशिक्षित पारामेडिकल एवं चिकित्सक हर समय उपलब्ध रहें, सभी जिलों को इस कार्य के लिए पूर्व में ही आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। सचिव ने राज्य के सभी उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार को इस बाबत पत्र लिखा है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in gujarat

816 new corona patients in Gujarat, two died

गुजरात में गुरुवार को कोरोना के नए 816 मामले सामने आए हैं, जबकि अहमदाबाद में दो मरीजों की मौत भी हो गई। राज्य के विविध हिस्सों में महामारी के कारण 10 मरीज वेंटिलेटर पर भी उपचाराधीन हैं। यह संख्या पिछले दिनों की तुलना में अधिक है।

नए मरीजों में सबसे अधिक 318 अहमदाबाद जिले के (शहर के 312) हैं। मरीजों के मामले में वडोदरा जिला दूसरे स्थान पर हैं। इस जिले में 24 घंटे में सामने आए 91 में से शहर के 51 हैं। सूरत जिले में 77 (शहर के 52), मेहसाणा जिले में 56, राजकोट में 49. गांधीनगर में 25, कच्छ में 24, पाटण में 21, वलसाड में 21, भावनगर में 20, आणंद 16, भरुच में 15, जामनगर में 13, अमरेली में 12, नवसारी 11, मोरबी 10, बनासकांठा आठ, पोरबंदर सात, अरवल्ली एवं देवभूमि द्वारका में पांच-पांच, खेड़ा एवं सुरेन्द्रनगर में तीन-तीन, साबरकांठा एवं तापी में दो-दो, गिरसोमनाथ एवं पंचमहाल जिले में एक-एक मरीज की पहचान हुई है। जबकि सात जिलों में गुरुवार को एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है। अहमदाबाद शहर में इस महामारी के चलते दो लोगों की मौत हो गई। जिससे राज्य में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 10956 हो गई है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓