Second death due to corona in Chandigarh on the second day

चंडीगढ़ में एक बार फिर से कोरोना प्रभावित लोगों की जान लाने लगी है। लगातार दूसरे दिन एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मरने वाला 75 वर्षीय मरीज मलोया का था। GMSH-16 में उसकी मौत हुई। उसने कोरोना वैक्सीन भी लगवाई हुई थी। इससे पहले मंगलवार को सेक्टर-46 की 71 वर्षीय महिला की जान गई थी। इससे पहले गत 26 फरवरी को सेक्टर-56 के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी। ऐसे में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 1167 हो चुकी है।शहर में कोरोना के एक्टिव केस भी 808 हो चुके हैं। बुधवार को 117 नए संक्रमित मिले। सबसे ज्यादा 10 मरीज धनास से मिले। पिछले एक सप्ताह में कोरोना केसों का पॉजिटिविटी रेट 9.18 प्रतिशत हो चुका है। वहीं शहर में एक सप्ताह से रोजाना औसतन 115 नए केस मिल रहे हैं। मार्च 2020 से आज तक शहर में 95,952 लोग सवा दो साल में पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं 93,977 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज तक 1167 कोरोना प्रभावित लोगों की मौत हो चुकी है।
अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज

PGI के वेंटिलेटर पर कोरोना के 3 और GMSH-16 में 1 मरीज वेंटिलेटर पर है। इसके अलावा PGI के ऑक्सीजन सपोर्ट वाले कोविड बेड पर 9, GMCH-32 में 16 और GMSH-16 में 13 मरीज हैं। ऐसे में 38 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 4 वेंटिलेटर पर हैं।

7 दिनों का आंकड़ा

21 जुलाई 116 केस
22 जुलाई 125 केस
23 जुलाई 135 केस
24 जुलाई 145 केस
25 जुलाई 81 केस
26 जुलाई 87 केस
27 जुलाई 117 केस

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments