4 corona patients on ventilator in PGI Chandigarh, 34 patients admitted in hospitals; 734 active cases; 100 infected getting daily

25.07.2022
चंडीगढ़ में कोरोना केसों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अब 100 से ज्यादा नए मरीज शहर में रोजाना मिल रहे हैं। रविवार को 145 नए केस मिले। इससे एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 734 हो गई है।PGI के वेंटिलेटर पर कुल 4 और GMCH-32 के वेंटिलेटर पर एक मरीज है। PGI में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले कोविड बेड पर 11 मरीज, GMCH-32 में 9 मरीज और GMSH-3216 के कोविड बेड पर 8 मरीज हैं।सेक्टर-38 के संतोख अस्पताल में भी एक कोविड मरीज भर्ती है। जुलाई के 24 दिनों में 1813 नए केस मिल चुके हैं। पिछले एक सप्ताह का पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 8.49 हो चुका है। एक सप्ताह में रोजाना आने वाले केसों का औसत भी बढ़ कर 105 हो गया है।

इतने लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन

चंडीगढ़ में 12 से 14 वर्ष के 34,273 बच्चों को कोरोना की पहली और 20,347 बच्चों को कोर्बेवैक्स की दूसरी डोज लग चुकी है। ऐसे 45 हजार बच्चों को कवर करने का लक्ष्य है। 15 से 18 वर्ष के 74,040 बच्चों को को-वैक्सीन की पहली और 50,865 बच्चों को दूसरी डोज लग चुकी है। ऐसे 72 हजार बच्चों को कवर करने का लक्ष्य है।

वयस्कों को पहले ही कोरोना की दोनों डोज से कवर किया जा चुका है। कुल 9,11,513 वयस्क कोरोना की दोनों डोज लगवा चुके हैं। 30 सितंबर तक शहर में कोरोना की बूस्टर डोज फ्री है। अभी तक 64,458 वयस्क बूस्टर डोज लगवा चुके हैं। 24 जुलाई को 460 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई थी।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments