Corona infection rising in Jaisalmer, 9 found positive in 80 people’s sampling

23.07.2022
जैसलमेर में लंबे अरसे बाद शुरू हुआ कोरोना का प्रकोप रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 9 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। इससे पहले लगातार तीन दिन से पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं। जिले में अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 22 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को 89 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें से 80 की रिपोर्ट निगेटिव व 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को पॉजिटिव आए 9 मरीजों में से 4 जैसलमेर ग्रामीण व 5 जैसलमेर शहर के है। जैसलमेर शहर में मिरासी पाड़ा, नाथानी पाड़ा, वाल्मिकी काॅलोनी, पटवा हवेली व चन्द्रवीरसिंह कॉलोनी से एक-एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है।गौरतलब है कि जैसलमेर में गत 19 जुलाई को पहला पॉजिटिव मरीज सामने आया था। पहले दिन 2 पॉजिटिव मरीजों के आने के साथ ही कोरोना की शुरूआत हुई थी। जिसके बाद लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले चार दिनों में अब तक 22 पॉजिटिव मरीज सामने आ गए है। जैसलमेर में 19 जुलाई से शुरू हुए कोरोना में पहले दिन 3.77 प्रतिशत की संक्रमण दर थी।जिसके बाद लगातार संक्रमण दर में बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 10.11 प्रतिशत संक्रमण दर आई है। जिससे कोरोना के बढ़ते प्रकोप का अंदाजा लगाया जा सकता है। जैसलमेर में आगामी पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले कोरोना अपने पांव फिर से पसार रहा है। जिससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आई है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments