दुनिया में लौट रहा है मीजल्स, और कारण है शर्मिंदा करने वाला

दुनिया में लौट रहा है मीजल्स, और कारण है शर्मिंदा करने वाला

World Health Organization (WHO) और US Centers for Disease Control and Prevention (CDC) की ताजा रिपोर्ट में यह खतरनाक स्थिति सामने आई है, पिछले वर्ष के मुकाबले दुनिया में इस वर्ष में 30% मीजल्स के केसेज में बढ़ोतरी हुई है जो की अत्यंत चिंता का विषय है ।
इन केसों के वृद्धि का जो मोटा कारण सामने आया है वो है मीजल्स टीकाकरण पूर्ण नहीं होना, मीजल्स की रोकथाम हेतु 95% वैक्सीन कवरेज आवश्यक होता है जो की पिछले वर्ष में 85% से भी कम रहा और इसकी बदौलत दुनिया में करीब 67 लाख मीजल्स केस मिले जिनमें से एक लाख दस हजार मरीजों को जान गंवानी पड़ी ।
मीजल्स को टीकाकरण से पूर्ण रूप से रोका जा सकता है लेकिन इस से लाखों मौतें होना टीकाकरण कार्यक्रम की नाकामी (Gaps) को दर्शाता है, जगह जगह मीजल्स आउटब्रेक होना गंभीर विषय है ।
वर्षों की मेहनत और प्रयासों से मीजल्स कंट्रोल में काफी अच्छी स्थिति में पहुँच गए थे, वर्ष 2000 के बाद मीजल्स केसेज और डैथ में 80% की गिरावट आ गयी थी, कुछ देशों ने तो इसे पूर्ण रूप से एलिमिनेट भी कर दिया था लेकिन ऐसी स्थिति में यह रिपोर्ट टीकाकरण पर गंभीर सवाल खड़े करती है, अगर मजबूती से सुधार नहीं किये गए तो इस स्थिति से निपट पाना आसान नहीं होगा ।

Facebook Comments
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *