121 corona positive in 24 hours in Indore

कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार को जहां 97 पॉजिटिव आए थे वहीं गुरुवार को 121 पॉजिटिव पाए गए जबकि एक महिला की मौत भी हुई है। 35 वर्षीय यह महिला एचआईवी पॉजिटिव थी तथा एमआरटीबी अस्पताल में एडमिट थी। दो दिन पहले भी एक महिला की मौत हुई थी। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 712 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगाया है, वे जरूर लगवाएं।सीएमएचओ डॉ. बीएस सेत्या ने बताया कि कुल 940 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इनमें से 808 नेगेटिव तथा 121 पॉजिटिव पाए गए। इस तरह अब संक्रमण दर 12.87% प्रतिशत हो गई है। इन दिनों पॉजिटिव पेशेंट्स उस स्थिति में मिल रहे हैं जब किसी को सामान्य सर्दी-खांसी हो और कोरोना टेस्ट कराया हो। हालांकि अधिकांश पेशेंट्स सामान्य होकर होम आइसोलेट हैं। दो दिन पहले 27 वर्षीय एक महिला की सरकारी एमआरटीबी अस्पताल में मौत हुई थी। उसे किडनी की बीमारी तो थी ही साथ ही उसने वैक्सीन भी नहीं लगाई थी। सीएमएचओ ने बताया कि अभी बूस्टर डोज को लेकर लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं। जिन लोगों के दूसरे डोज की अवधि खत्म होकर छह महीने हो गए हैं वे बूस्टर डोज जरूर लगवाएं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments