Traumatic incident in Panipat, dog took away newborn from hospital, scuffed to death, incident captured in CCTV

29.06.2022
पानीपत में दिल दहला देने वाली घटना हुई। अवारा कुत्ते ने दो दिन के नवजात को मार डाला है। कुत्‍ता नवजात को अस्पताल में घुसकर मां के पास से उठाकर ले गए। बच्चे का क्षत विक्षत शव मिला है। घटना सेक्टर 13-17 स्थित एक अस्पताल की है। इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें कुत्‍ता नवजात को जबड़े में दबाकर ले जाते दिख रहा है।सेक्टर 13-17 थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल है, जहां 25 जून को शबनम पत्नी आस मोहम्मद गांव फोरगाण कैराना यूपी की डिलिवरी के लिए भर्ती हुई थी। शबनम ने उसी रात 8:15 बजे एक लड़के को जन्म दिया। वह अस्पताल की पहली मंजिल स्थित जनरल वार्ड के एक कमरे में भर्ती थी।

सीसीटीवी में ये हुआ कैद
सोमवार रात कमरे में बच्चे के साथ मां-पिता, दादी व ताई भी मौजूद थे। मां बेड पर सोई हुई थी, जबकि पिता, दादी और ताई नीचे फर्श पर सोए हुए थे। बच्चे को दूध पिलाने के बाद दादी और ताई से उसे नीचे अपने पास फर्श पर ही लिटा लिया था। इसी बीच रात करीब 2:15 बजे परिजनों की आंख खुली तो बच्चा नहीं था। तलाशते हुए परिजन दौड़ कर अस्पताल के बाहर पहुंचे तो देखा कि बच्चा एक कुत्ते के मुंह में था। कुत्ता बच्चे को नोच रहा था। परिजनों ने किसी तरह बच्चे को कुत्ते से छुड़वाया और तुरंत अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने बच्चे की जांच की तो उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। यह सुनने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। अस्पताल परिसर में चीख पुकार मच गई। बच्चे के शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया
सीसीटीवी किए गए चेक
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के सुरक्षा प्रबंधों पर भी सवाल खड़े किए। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। जिसमें एक कुत्ता बच्चे को 2:07 मिनट पर अस्पताल से बाहर ले जाता दिखाई दिया। परिजनों ने बताया कि नवजात को ले जाते गार्ड ने देखा तो दो गार्ड और आसपास मौजूद लोगों ने पीछा किया। प्‍लाट में कुत्‍ता नवजात को ले गया। इसी अस्‍पताल में डिलीवरी हुई थी। बच्‍चे के सिर पर दांत लगे थे। वहीं चिकित्‍सक ने बताया कि खोपड़ी में दांत लगे थे। साथ ही गले की हड्डी भी टूट गई थी। इससे नवजात की मौत हुई।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments