Civil surgeons are reluctant to give joining even after restoring the jobs of 1045 health workers who did excellent work during the Corona period in Kaithal, Chandigarh City.

04.06.2022
एनएचएम के एमडी ने सभी सिविल सर्जन को आदेश जारी कर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 21 दिसंबर तक के लिए 1045 स्वास्थ्य कर्मियों को तुरंत प्रभाव से नौकरी जॉइनिंग कराने के आदेश जारी किए थे, इतना ही नहीं कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 24 करोड़ का बजट भी जारी किया था। परंतु अभी भी सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों की जॉइनिंग नहीं करवाई जा रही, सर्जन के इस फैसले से कोविड स्टाफ ही नहीं बल्कि इस निर्णय का खामियाजा आमजन को भी भुगतना पड़ रहा है। अस्पताल में कोविड-19 की सैंपलिंग आरटीपीसीआर व टेस्टिंग का कार्य पूर्ण रूप से बंद है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग, प्रशासन व सरकार जनता की परेशानियों के प्रति कितनी गंभीर है। नींद में सोई सरकार व विभागीय अधिकारियों को जगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने नारेबाजी की वह जल्द से जल्द नौकरी ज्वाइन करवाई जाने के पक्ष में अपनी बात रखी।

Facebook Comments