ऊंटों के उपचार के लिए डेरों में पहुँच रहे चिकित्सक

पशुपालन विभाग की ओर से राज्य में शनिवार को ऊष्ट्र कल्याण शिविरों की शुरुआत हुई। विभागीय चिकित्सा टीमों ने रेबारियों के डेरों में पहुंचकर ऊंटों का परीक्षण कर उपचार किया। यह शिविर 26 फरवरी तक हर शनिवार को पशु चिकित्सा संस्थाओं और ऊष्ट्र बाहुल्य क्षेत्रों में आयोजित होंगे जिसमें ऊंटों के डेरों और ऊष्ट्र बाहुल्य क्षेत्रों में शिविर लगाकर ऊंटों की चिकित्सा और स्वास्थ्य परीक्षण के साथ गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा तथा कोविड 19 की गाइड गाइड का ध्यान रखते हुए शिविरों में ऊंटों में पाए जाने वाले तिबरसा रोग की जांच कर उनका उपचार किया जाएगा। विभाग की ओर से गत वर्ष भी प्रदेश के ऊंट बाहुल्य क्षेत्रों में 1155 शिविर लगाकर 48 हजार 705 ऊंटों का उपचार किया गया था।

Facebook Comments