For the first time, a camp was organized in the Government Hospital of Mount Abu on World Blood Donor Day, judge-lawyer and CI also reached to donate blood

15.06.2022
माउंट आबू शहर में विश्व रक्तदाता दिवस पर पहली बार सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अपना ब्लड डोनेट करने के लिए शहरवासियों के साथ मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारी भी आगे आए। शहर के सरकारी अस्पताल में मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व विधिक सेवा प्राधिकरण तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौहान समेत एडवोकेट, डीएसपी योगेश शर्मा, सीआई किशोर सिंह भाटी समेत अन्य कर्मचारियों की टीम भी सामने आई और रक्तदाता दिवस के अवसर पर ब्लड डोनेट किया। शिविर तालुका विधिक सेवा समिति और सरकारी अस्पताल के तत्वाधान में आयोजित हुआ, जहां 2 घंटे में 30 सदस्यों ने अपना रक्तदान किया और सरकारी अस्पताल में 30 यूनिट ब्लड दिया।इस मौके थानाधिकारी किशोर सिंह भाटी, सरकारी अस्पताल के प्रभारी अधिकारी लक्ष्मण मेडतवाल, डॉ. नवीन शर्मा, वरिष्ठ नर्सिंग प्रकाश, तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव जेठाराम, एडवोकेट भूपेंद्रसिंह जैन, गौरव कौशिक, बद्रीलाल काबरा , गजेंद्र सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी, कृष्णा कुमार, भरत सिंह, सोहनलाल, नवीन कुमार रेलवे रिजर्वेशन काउंटर, पवन सिंह, भंवरलाल, सवाराम, दलपत सिंह, मोहन चौधरी, सरजीत सिंह, भारत सिंह, रामकुमार समेत सरकारी अधिकारी व कर्मचारी ने रक्त दान दिया।

Facebook Comments