Students of ESIC insured families will get admission in 465 seats in 11 medical colleges of the country, application starts

20.07.2022
ईएसआईसी की 11 मेडिकल काॅलेजाें में नए सत्र में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हाे गए हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 26 जुलाई तय की गई है और 27 जुलाई तक हार्डकाॅपी जमा कराई जा सकेगी।
श्रम एवं राेजगार मंत्रालय की ईएसआईसी याेजना में बीमित परिवाराें के विद्यार्थियाें के लिए ईएसआईसी की मेडिकल काॅलेजाें में सीटें रिजर्व हाेती हैं। इन सीटाें पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। देश के 11 ईएसआईसी मेडिकल काॅलेजाें में 465 सीटें बीमित परिवाराें के विद्यार्थियाें के लिए रिजर्व रहेंगी। मेडिकल काॅलेजाें में इन सीटाें पर बहुत कम शुल्क यानी सालभर की फीस 24 हजार रुपए खर्चा आता है।जबकि अन्य अभ्यर्थियाें काे सालाना एक लाख रुपए तक शुल्क देना हाेता है। सीट आबंटन के बाद साढे़ चार साल फीस चुकानी हाेती है। यानी इस याेजना से आबंटित सीटाें पर ईएसआईसी से जुड़े अल्प वेतनभाेगी कर्मचारियाें के बच्चाें काे एमबीबीएस व डेंटिस्ट बनने में आसानी रहेगी।

26 जुलाई तक ऐसे करना हाेगा आवेदन
26 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद हार्ड काॅपी ईएसआईसी के संबंधित कार्यालय में 27 जुलाई तक जमा करानी हाेगी। ऑनलाइन आवेदन के साथ यह सूचना अपलाेड करनी हाेगी। ऑन लाइन आवेदन ईएसआईसी की वेबसाइट www.esic.nic.in लिंक पर जाकर किया सकेगा। अभ्यर्थी काे नीट के राेल नंबर, दाे पासपाेर्ट साइज फाेटाे, ईएसआईसी कार्ड की फाेटाे प्रति, मेलआईडी, आधारकार्ड, माेबाइल नंबर, पते की जानकारी देनी हाेगी।

कहां किस मेडिकल कॉलेज में कितनी सीटें की गईं आरक्षित

ESIC मेडिकल काॅलेज फरीदाबाद- 43
ईएसआईसी मेडिकल काॅलेज जाेका काेलकाता (पश्चिम बंगाल) -65
ESIC मेडिकल काॅलेज केके नगर चैन्नई – 25
​​​​ईएसआईसी मेडिकल काॅलेज राजाजीनगर बेंगलुरु (कर्नाटक)-56 सीटें
ESIC मेडिकल गुलाबबर्गा (कर्नाटक) – 56
ईएसआईसी मेडिकल काॅलेज संस्थान नगर हैदराबाद – 43 सीटें
ईएसआईसी मेडिकल काॅलेज अलवर -20
ईएसआईसी मेडिकल काॅलेज पटना- 35
गवर्नमेंट मेडिकल काॅलेज काेयंबतूर (तमिलनाडु)- 35
एलबीएस काॅलेज, नियर चाैक मंडी हिमाचल प्रदेश- 36
गवर्नमेंट मेडिकल काॅलेज काेलाम पेरिपल्ली केरल – 38 सीटें आरक्षित की गई हैं।
ईएसआईसी की 11 मेडिकल काॅलेजाें के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हाे गई है। इसमें 26 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 27 जुलाई तक हार्डकाॅपी जमा करानी हाेगी। इसके बाद आवेदकों की मेरिट लिस्ट बनेगी। – डाॅ. अनित काजला, चिकित्सा प्रभारी, ईएसआईसी झुंझुनूं

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments