Skin bank started in Sawai Mansingh Hospital (SMS) of Jaipur, seriously scorched patients can be given new life by skin grafting here

23.06.2022

राजस्थान के खाते में मेडिकल सेक्टर की एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में स्किन बैंक (Skin bank) का शुभारंभ कर दिया गया है।एसएमएस अस्पताल के सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक में स्थापित किये गये इस स्किन बैंक से आग से गंभीय रूप से झुलसे मरीजों (Fire scorched patients) की जान बचाने में मदद मिलेगी. चिकित्सकों के मुताबिक 30 फीसदी से ज्यादा झुलसे मरीजों का सर्वाइवल मुश्किल होता है। स्किन ग्राफ्टिंग से ज्यादातर मरीजों को जीवनदान मिल सकेगा, स्किन बैंक में स्किन को करीब 5 साल तक सुरक्षित रखा जा सकता है। अब जयपुर में ब्रेन डेड मरीजों की स्किन भी डोनेट की जा सकेगी।एक अनुमान के अनुसार देशभर में हर साल जलने से एक लाख लोगों की मौत होती है। इसका मुख्य कारण होता है बर्न केसेज के मरीजों के शरीर से फ्लूड का लगातार निकलना। ऐसे मामलों में 30 फीसदी से ज्यादा जलने पर मरीज का सर्वाइवल मुश्किल होता है। इस स्किन बैंक में किसी भी हादसे में झुलसने वाले मरीज को स्किन ग्राफ्टिंग कर उसे नई जिंदगी दी जा सकेगी,इसके लिए ब्रेनडेड मरीजों की स्किन ली जाएंगी।

आग से झुलसे मरीजों का सर्वाइवल रेट बढ़ेगा

स्किन बैंक के नोडल अधिकारी एवं प्लास्टिक सर्जन डॉ. राकेश कुमार जैन ने बताया कि आमतौर पर ब्रेनडेड मरीज के डोनेशन के जरिये हार्ट, लिवर, किडनी और अन्य अंगों से दूसरे मरीजों की जान बचाई जाती है। इसी तरह ब्रेन डेड व्यक्ति की स्किन भी बर्न केसेज के मरीजों में ट्रांसप्लांट की जा सकेगी।उन्होंने बताया कि झुलसने वाले मरीजों की स्किन ग्राफ्टिंग से कई तरह की समस्याएं कम होंगी और उनका सर्वाइवल रेट भी बढ़ेगा।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments