Posts

64 patients of corona were found in Jaipur.

According to the report of Medical Health Department Rajasthan, 64 patients of corona were found in Jaipur.

20.06.2022

राजस्थान में कोरोना के केस एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ने लगे है। पिछले एक सप्ताह में ये दूसरी बार है जब केसों की संख्या 100 से ज्यादा आई है। लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। शनिवार को राजधानी में कोरोना के 64 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 317 पहुंच गई है। सबसे अधिक नंबरी जगतपुरा में मिले हैं। दूसरा नंबर पर सांगानेर, जवाहर नगर और सोडाला में 5 मार्च मरीज मिले हैं। बनीपार्क में चार,आदर्श नगर ,दुर्गापुरा, मालवीय नगर ,वैशाली नगर में 3-3, गोपालपुरा, मानसरोवर, विद्याधर नगर में 2-2, अजमेर रोड, बजाज नगर, बापू नगर, सी-स्कीम, चौड़ा रास्ता,सिविल लाइन, हीरापुरा, झोटवाड़ा, लालकोठी ,राजापार्क राम गंज,सिंधीकैंप , एसएमएस,तिलक नगर में एक-एक मरीज मिले हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona rising for the first time after third wave in Chandigarh, 55 positive in 1 day

18.06.2022
चंडीगढ़ में कोरोना चिंताजनक रफ्तार से बढ़ रहा है। चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों को भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की हिदायत दी है। इसके बावजूद अभी भी बस स्टैंड, शहर के व्यस्त भीड़ वाले बाजार, पर्यटन स्थलों आदि पर कई लोग मास्क पहनने को लेकर सजग नहीं दिख रहे।चंडीगढ़ में शुक्रवार को एक ही दिन में 15 केस आने से कोरोना के एक्टिव केस 41 से बढ़ कर 55 हो गए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी 1.27 प्रतिशत दर्ज की गई है। 1,177 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से यह केस मिले हैं। अब पिछले 7 दिनों में शहर में औसतन 8 केस आ रहे हैं।चंडीगढ़ में कोरोना से आखिरी मौत फरवरी 2022 महीने में दर्ज की गई थी। ओमिक्रॉन की तरह XE वैरिएंट को भी कम खतरनाक, मगर ओमिक्रॉन से ज्यादा तीव्र संक्रमण वाला माना जा रहा है, लेकिन अभी तक इसके चंडीगढ़ में फैलने की पुष्टि नहीं हुई है।

Health department on alert mode regarding rising corona case cases in Raipur

18.06.2022
राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 78 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें रायपुर के 19 मरीज शामिल हैं। जून का महीना जब शुरू हुआ था, तब कोरोना के 60 एक्टिव मरीज थे, यानी जिनका इलाज चल रहा था। इसी माह 17 दिन में मरीजों की संख्या 475 हो चुकी है, हालांकि इनमें करीब 136 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। शुक्रवार को करीब 97 दिन बाद अंबेडकर अस्पताल में एक मरीज को भर्ती कराया गया।
वहां आखिरी मरीज की 11 मार्च को छुट्‌टी हुई थी। पिछले एक हफ्ते में रायपुर से रोजाना औसतन 20 मरीज मिल रहे हैं। 15 दिन पहले बलौदाबाजार के एक मरीज की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। रायपुर में कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ी है। रायपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। बिलासपुर और दुर्ग जिले में भी मरीज बढ़ रहे हैं

Corona infection increasing in Patna, 40 new patients found

18.06.2022
पटना में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को राज्य के विभिन्न जिलों में करीब चार महीने बाद कोरोना के 72 नए मरीज मिले हैं जबकि पटना में 115 दिन बाद कोरोना के 40 नए मरीज मिले हैं। सबसे अधिक मरीज पटना में ही मिले हैं। इसके पहले 19 फरवरी को राज्य में कोरोना के 71 मरीज मिले थे जबकि छह फरवरी को पटना में 45 मरीज मिले थे। इस वर्ष पहली बार शुक्रवारस को राज्य और पटना में कोरोना के इतने मरीज मिले हैं।राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 234 जबकि पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है। शुक्रवार को आरटी-पीसीआर और ट्रू-नेट से 60,011 सैंपल की जांच की गई जबकि रैपिड एंटीजन से 87,589 सैंपल की जांच की गई। सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह के मुताबिक संक्रमित मरीज घर में ही स्वस्थ हो रहे हैं। कोरोना संक्रमित सिर्फ दो मरीज का इलाज पटना एम्स में चल रहा है। एक मरीज ब्रेन स्ट्रोक लेकर इलाज के लिए गया था। जांच होने पर वह कोरोना संक्रमित निकला है।शुक्रवार को जो मरीज मिले हैं। उसमें दो लोगों का ट्रैवल हिस्ट्री है। एक संक्रमित कोलकाता से आया है तो दूसरा बनारस से। बनारस से आने वाला मरीज राजीवनगर का रहने वाला है। राज्य में एक दिन में इतने मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

Civil surgeons are reluctant to give joining even after restoring the jobs of 1045 health workers who did excellent work during the Corona period in Kaithal, Chandigarh City.

04.06.2022
एनएचएम के एमडी ने सभी सिविल सर्जन को आदेश जारी कर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 21 दिसंबर तक के लिए 1045 स्वास्थ्य कर्मियों को तुरंत प्रभाव से नौकरी जॉइनिंग कराने के आदेश जारी किए थे, इतना ही नहीं कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 24 करोड़ का बजट भी जारी किया था। परंतु अभी भी सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों की जॉइनिंग नहीं करवाई जा रही, सर्जन के इस फैसले से कोविड स्टाफ ही नहीं बल्कि इस निर्णय का खामियाजा आमजन को भी भुगतना पड़ रहा है। अस्पताल में कोविड-19 की सैंपलिंग आरटीपीसीआर व टेस्टिंग का कार्य पूर्ण रूप से बंद है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग, प्रशासन व सरकार जनता की परेशानियों के प्रति कितनी गंभीर है। नींद में सोई सरकार व विभागीय अधिकारियों को जगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने नारेबाजी की वह जल्द से जल्द नौकरी ज्वाइन करवाई जाने के पक्ष में अपनी बात रखी।

Corona cases rising in Kerala and Maharashtra

03.06.2022
यूं तो देखा जा रहा है कि कोरोना अब लगभग थम सा गया है परंतु अभी भी देश में ऐसी जगह हैं जहां कोरोना के मामलों में निरंतर इजाफा होता हुआ नजर आ रहा है,जिसमें केरल और महाराष्ट्र की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि इन राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों का ग्राफ सबसे ऊंचा नजर आ रहा है, केरल में 1197 तो महाराष्ट्र में 1081 के सामने आए हैं। यह स्थिति काफी डराने योग्य है, वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि कोरोना के केस में बढ़ते रहे तो फेस मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य किया जा सकता है।

नियमित व्यायाम रोकता है कोरोना से होने वाली मौत से, हुई खोज

नियमित व्यायाम रोकता है कोरोना से होने वाली मौत से, हुई खोज



दिन में थोड़ी सी चहलकदमी या भागदौड़ आपको कोरोना से दूर कर सकती है, या कम से कम मरने तो नहीं ही देगी ।

वर्जिनिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक शोध में बताया है की चलना, दौड़ना, एक्सरसाइज आदि से शरीर की मांस पेशियों में एक एंटीऑक्सीडेंट बनता है जो रक्त से होकर दिल फेंफड़ों और किडनीयों में पहुँचता है, वहां यह बाहरी हानिकारक तत्वों से टक्कर लेता है ।

खोजकर्ता श्री Zhen Yan, जो कि प्रोफेसर हैं वर्जिनिया यूनिवर्सिटी के medicine, pharmacology, and molecular physiology and biological physics विभाग में । यान ने बताया कि ये एंटीऑक्सीडेंट EcSOD (Extracellular superoxide dismutase) है जो की फेफड़ों में ARDS (acute respiratory distress syndrome) की संभावनाओं को कम करता है, ARDS कोरोना मरीजों की मौत का सबसे बड़ा कारण है । कोविड-19 में होने वाली अधिकांश मौतें फेंफड़ों में ARDS से होती हैं और यह कुछ सप्ताह का नित्य व्यायाम आपको ARDS से बचाता है यानी कोरोना से होने वाली मौत से । कोरोना संक्रमित मरीजों में से करीब 13% लोगों की मौत ARDS से होती है। कोरोना से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में से 30% में ARDS होता ही है, यानी हर तीसरे संक्रमित व्यक्ति को एक्सरसाइज से बनने वाला एंटीऑक्सीडेंट बचा सकता है, जो की एक बहुत बड़ी संख्या है ।

उन्होंने बताया की एक्सरसाइज वैसे भी हर तरह की बीमारी से बचाती ही है, लेकिन अगर एक्सरसाइज जैसे की तेज दौड़ना, उछलना, वजन उठाना आदि आप लगातार करते हैं तो कोरोना से भी मरने से बच सकते हैं । यान EcSOD एंटीऑक्सीडेंट को दो तरह से बनाने का भी प्रयास कर रहे हैं, एक दवा से और दूसरा एक व्यक्ति के खून से निकालकर दुसरे के अंदर डालने से, लेकिन उनका कहना है कि सबसे बढ़िया तरीका है की नियमित एक्सरसाइज करें और आपकी मांस पेशियाँ खूब इसे बनायेंगी और आप कोरोना से बच सकेंगे । खोजकर्ताओं का कहना है कि एक दिन की एक्सरसाइज उसी तरह है जैसे दवा की एक टेबलेट, इस से तो आप कोरोना से बचने से रहे, अतः आवश्यक है की आप एक्सरसाइज लगातार करें, कुछ सप्ताह में आपके शरीर में पर्याप्त एंटीऑक्सीडेंट उपलब्ध हो जायेगा । यान ने अपनी प्रयोगशाला में चूहों में परिक्षण किया और यह खोज हुई फिर इंसानों में भी समान स्थिति पाई ।

This research published :
Zhen Yan, of Virginia University’s Departments of Medicine, Pharmacology and Molecular Physiology and Biological Physics, conducted his review in collaboration with Mr. Hannah R. Spaulding, a postdoctoral researcher at UVA. They have published their review in the famous scientific journal Redox Biology.
This research was supported by the National Institutes of Health, grants R01-GM109473 and T32 HL007284-43.