Posts

Increase the speed of vaccination in patna

Campaign started to increase the speed of vaccination in Patna, 27859 people got vaccinated

28.06.2022
राज्य में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए सोमवार से अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान राज्य में रात नौ बजे तक 6.43 लाख डोज पड़ चुकी था, जबकि पटना में 27,859 पार कर गया था।इस अभियान में विशेषकर बूस्टर डोज पर ध्यान दिया गया। बूस्टर डोज लगवाने के लिए हर घर दस्तक अभियान भी चलाया जा रहा है। डीआईओ डॉ. एसपी विनायक के मुताबिक बूस्टर डोज लेने पर संक्रमण लगेगा भी तो मरीज की स्थिति गंभीर नहीं होगी।पटना में बूस्टर डोज लेने के योग्य 18 से 59 साल के 1227293 लोग हैं। इनमें अभी तक 1,31550 लोगों ने ही बूस्टर डोज ली है। 60 साल से अधिक उम्र के 261556 लोगों में से 83428 ने ही बूस्टर डोज ली है।

टीकाकरण के लिए 413 कोचिंग में भी लगेंगे कैंप
पटना में सोमवार को 4,451 लोगों को पहली, 6852 को दूसरी और 16,556 को बूस्टर डोज लगी। पटना में अब तक कोरोना टीके की 8,414,886 डोज लग चुकी है। इनमें पहला डोज 4339183, दूसरी डोज 3784923 और बूस्टर डोज 290780 है। सोमवार को जिले के करीब 150 स्कूलों में टीका देने की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा 413 कोचिंग सेंटर को चिह्नित किया गया है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Increasing corona patient in surat

Corona patients gradually increasing in Surat, 92 new infected came

27.06.2022
शहर में कोरोना के मरीज धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। अब तक आए पॉजिटिव मरीजों में से अधिकतर ने वैक्सीन के दोनों डोज लिए हैं। शहर के डॉक्टरों ने कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज जरूरी बताया है। आमतौर पर वैक्सीन का असर 6 महीने तक रहता है। जिन लोगों ने वैक्सीन का दोनों डोज ले लिया है और दूसरा डोज लिए छह महीने बीत गए हैं, उनके लिए प्रिकॉशन डोज लेना जरूरी है। वही डॉ. दीपक विरडिया ने कहा, लोगों ने प्रीकॉशन डोज नहीं लिया है, वे डोज ले लें। अब तक ऐसे पॉजिटिव ज्यादा नहीं आए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़े। सर्दी-खांसी की शिकायत के साथ मरीज आ रहे हैं।

शहर में 79 केस मिले, अब 479 एक्टिव
रविवार को 92 पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें शहर के 79 और जिले के 13 मरीज हैं। इसके साथ ही अब तक शहर और जिले कुल पॉजिटिव की संख्या 205766 हो गई है। रविवार को शहर में 32 और जिले में 6 सहित 38 मरीज डिस्चार्ज किए गए। अब तक शहर और जिले में कुल 203047 लोग ठीक हो चुके हैं। रविवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। अब 479 एक्टिव मरीज हो चुके हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona infection in jodhpur

Jodhpur in the grip of Corona, 117 new infected found in a single day

27.06.2022
शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना ने रविवार को फिर चौंकाया। एक ही दिन में 117 नए संक्रमित मिले, जो पिछले 117 दिन में सर्वाधिक है। इससे पहले 1 मार्च को 31 संक्रमित मिले थे। नए संक्रमित 345 संदिग्धों की जांच में मिले। यानी संक्रमण की दर 6.9% रिकॉर्ड की गई।रविवार को 7 संक्रमितों का डिस्चार्ज भी किया गया। नए मिले 24 संक्रमित मरीजों में 6 मरीज के बाहर से जोधपुर आने की हिस्ट्री है। वहीं पांच मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। कोरोना के बढ़ने की पीछे एक्सपर्ट गर्मियों की छुट्टियों में घूमने को मान रहे हैं।जून के पहले 26 दिनों में मिले 181 संक्रमितों में से 70% से अधिक दूसरे राज्यों में जाकर वापस लौटे हैं। शहर के 9 जोन में से सर्वाधिक 5 शास्त्री नगर से संक्रमित मिले। वहीं प्रताप नगर से 1, शहर परकोटा से 2, महामंदिर से 2, मसूरिया से 4, मधुबन से 4, रेजिडेंसी से 1, बीजेएस से 3 संक्रमित मिले। वहीं 10 ग्रामीण ब्लॉक में से सालावास और बालेसर से 1-1 पॉजिटिव मरीज मिले।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Increased corona patient in Bhopal

The speed of corona infection in Bhopal increased, the number of new corona patients increased from 11 to 26 in the last 24 hours.

25.06.2022
कोरोना के संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। यही वजह है कि बीते 24 घंटे में शहर में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 11 से बढ़कर 26 पर पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में गुरुवार के 68 मरीजों के मुकाबले शुक्रवार को 95 नए मरीज मिले हैं। स्थिति इसलिए भी चिंताजनक हैं क्योंकि नए मरीजों की संख्या के साथ ही संक्रमण की दर में भी इजाफा होता जा रहा है।गुरुवार को प्रदेश में संक्रमण दर 1.0 प्रतिशत थी, जो शुक्रवार को बढ़ते हुए 1.1 हो गई है। प्रदेश में 8389 सैंपल लिए गए थे, 41 रिजेक्ट हुए और 8294 की जांच की गई। इनमें से 95 की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव निकली है, जबकि 70 मरीज ठीक भी हुए हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona infection increases in Chandigarh

Corona infection increasing again in Chandigarh, 193 cases came in a single day

25.06.2022
चंडीगढ़ में शुक्रवार को 96 नए कोरोना पाजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 38 पुरुष और 58 महिलाएं संक्रमित पाई गई। वहीं संक्रमण दर 5.79 फीसद दर्ज की गई। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 65 लोग संक्रमित पाए गए। कुल 93,378 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इस समय 458 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में 1,657 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया। स्वास्थ्य विभाग कुल 12,13,434 लोगों का कोविड टेस्ट कर चुका है। 11,18,305 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,751 लोगों के कोविड सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। 55 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। कुल 91,755 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। शहर में कोरोना से कुल 1,165 लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं मोहाली में शुक्रवार को 39 नए कोरोना पाजिटिव केस दर्ज किए गए हैं, जबकि एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। मरने वाले पुरुष की उम्र 51 साल थी और वह किडनी रोग से ग्रस्त था। वहीं शुक्रवार को आए नए कोरोना केसों में 18 पुरुष व 21 महिलाएं संक्रमित पाई गई। कुल 96546 लोगों में अब तक संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, कोरोना एक्टिव केस 243 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 1151 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग कुल 932719 लोगों का कोविड टेस्ट कर चुका है। कुल 813007 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 242 लोग होम आइसोलेट किए गए हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या 1151 हो गई है।पंचकूला में शुक्रवार को कोरोना के 58 और नए मामले सामने आए, जिसमें से 55 पंचकूला के रहने वाले हैं। इनमें 28 पुरुष और 27 महिला कोरोना की चपेट में आए हैं। 23 जून को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 478 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इसमें से 55 लोग कोरोना की चपेट में आ गए। इस समय पंचकूला में 170 कोरोना के एक्टिव केस हैं। इनमें से 169 का घर एवं एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तक 505 स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं जिले में 415 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Covid -19 return in jodhpur

Corona return in Jodhpur, 13 patients were found in 265 testing, infection rate reached 4.9 percent

24.06.2022
शहर में कोरोना के बढ़ते आंकड़े अब डराने लगे है। गुरुवार को 265 संदिग्धाें की जांच में 13 और नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके चलते संक्रमण दर 4.9 प्रतिशत रही। इधर 9 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज भी हुए है। नए मिले संक्रमित मरीजों में आठ लोग बाहर से जोधपुर आए है।जून के आंकड़े देखे तो करीब 23 दिन में 123 मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं 76 मरीज डिस्चार्ज और एक की मौत हो चुकी है। जबकि जनवरी से अब तक के संक्रमितों का आंकड़ा देखे तो करीब 28723 पॉजिटिव और 28617 डिस्चार्ज और 64 मरीजों की मौत हो चुकी है।

गुरुवार को मिले संक्रमित मरीजों में महामंदिर से 1, मसूरिया से 5, मधुबन से 2, रेजिडेंसी से 2 और बीजेएस से 1 मरीज पॉजिटिव मिला है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के 10 ब्लॉकों में से लूणी से 1 और ओसियां से 1 संक्रमित मरीज मिला है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in delhi

Corona cases rising in Delhi, positivity rate 8.10 percent

24.06.2022
दिल्ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोविड के मामलों में दो गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 928 के मुकाबले 1,934 थी, लेकिन कोई ताजा मौत नहीं हुई। सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी गई। इस बीच, कोविड पॉजिटिविटी दर 8.10 प्रतिशत हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या भी थोड़ी बढ़कर 5,755 हो गई है।पिछले 24 घंटों में 1,233 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,95,397 हो गई है। होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 3,564 हो गई है। नए कोविड मामलों के साथ, मामलों की कुल संख्या 19,27,394 हो गयी है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,242 है। शहर में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 309 है।कुल 23,879 नए टेस्टों में से- 17,549 आरटी-पीसीआर और 6,330 रैपिड एंटीजन – पिछले 24 घंटों में किए गए। इसी के साथ टेस्टों की कुल संख्या 3,89,43,157 हो गई है, जबकि 26,121 टीके लगाए गए – जिसमें 1,890 पहली खुराक, 5,135 दूसरी खुराक, और 19,096 एहतियात खुराक दिये गये। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक टीकाकरण किए गए कुल लाभार्थियों की संख्या 3,47,58,218 है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Booster dose in patna

Corona infection is increasing in Patna, yet only 10 percent people have got booster dose so far

22.06.2022

पटना में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसके बावजूद लोग कोरोना की बूस्टर डोज नहीं ले रहे हैं। अब दूसरी डोज लेने के तीन महीने बाद भी बूस्टर डोज ली जा सकती है। पटना जिले में बूस्टर डोज लेने याेग्य 10,81,212 लाेग हैं। इनमें से अभी तक 1,15,315 यानी 11 फीसदी लोगाें ने ही बूस्टर डोज ली है। राज्य में 66,29,293 में से 1116490 यानी 16 फीसदी लोगों ने ही बुस्टर डोज ली है।खास यह भी है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में कार्यरत बहुत से हेल्थ वर्करों ने भी बूस्टर डोज नहीं ली है। सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने कहा कि बूस्टर डोज लेने में लोग इतना देर क्यों कर रहे हैं, ये समझ में नहीं आ रहा है। जबकि टीका उपलब्ध है। टीकाकरण पूरा करने के लिए हर घर दस्तक कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। अब दूसरी डोज लेने के तीन महीने बाद भी बूस्टर डोज ली जा सकती है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

31 cases of corona registered in Raipur

Corona cases resgister in raipur

22.06.2022
रायपुर में चौथी लेहर की आशंका के बीच राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार को राज्य में 88 नए संक्रमित मिले। संक्रमण की दर 2.28 प्रतिशत दर्ज हुई है। मंगलवार को प्रदेश में 3944 सैंपल की जांच हुई। इधर रायपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में रायपुर में सर्वाधिक 31 मरीज मिले हैं। राजधानी में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 142 हो गई है। पिछले तीन लहरों की तरह अभी शहरी इलाकों में ज्यादा संख्या में मरीज मिल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अवसर समारोह और छुट्टियों की वजह से इन दिनों ट्रैवल बड़ा है। ज्यादा केस वाले राज्यों में भी लोगों की आवाजाही हो रही है, इसलिए स्वाभाविक रूप से केस लड़ रहे हैं

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

(NMCH) in Patna is also corona infected.

The principal of Nalanda Medical College and Hospital (NMCH) in Patna is also corona infected.

21.06.2022

राज्य में सोमवार को 35 काेराेना मरीज मिले हैं। इनमें 16 पटना में मिले हैं। पटना में जो संक्रमित मिले हैं, उनमें तीन अमेरिका, दिल्ली और कोलकाता से आए हैं। इनके संपर्क में आने वालों की भी जांच कराई जाएगी। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने की। पटना के बाद भागलपुर दूसरे नंबर है। भागलपुर में सात मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 312 और पटना में 187 हाे गई है।भागलपुर में 17 और गया में 17 एक्टिव केस हैं। एनएमसीएच के प्राचार्य, गायनी विभाग की एक पीजी स्टूडेंट और दो सिस्टर संक्रमित हाे गए है। प्राचार्य ने बताया कि फिलहाल होम क्वारेंटाइन में हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के आसपास के रहने वाले युवक की भी जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई हैं। वहीं गायनी विभाग की हेड डाॅ रेणु रोहतगी ने बताया कि विभाग की एक पीजी स्टूडेंट और दो सिस्टर संक्रमित हुई हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓