The principal of Nalanda Medical College and Hospital (NMCH) in Patna is also corona infected.

21.06.2022

राज्य में सोमवार को 35 काेराेना मरीज मिले हैं। इनमें 16 पटना में मिले हैं। पटना में जो संक्रमित मिले हैं, उनमें तीन अमेरिका, दिल्ली और कोलकाता से आए हैं। इनके संपर्क में आने वालों की भी जांच कराई जाएगी। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने की। पटना के बाद भागलपुर दूसरे नंबर है। भागलपुर में सात मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 312 और पटना में 187 हाे गई है।भागलपुर में 17 और गया में 17 एक्टिव केस हैं। एनएमसीएच के प्राचार्य, गायनी विभाग की एक पीजी स्टूडेंट और दो सिस्टर संक्रमित हाे गए है। प्राचार्य ने बताया कि फिलहाल होम क्वारेंटाइन में हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के आसपास के रहने वाले युवक की भी जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई हैं। वहीं गायनी विभाग की हेड डाॅ रेणु रोहतगी ने बताया कि विभाग की एक पीजी स्टूडेंट और दो सिस्टर संक्रमित हुई हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments