Corona infection is increasing in Patna, yet only 10 percent people have got booster dose so far

22.06.2022

पटना में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसके बावजूद लोग कोरोना की बूस्टर डोज नहीं ले रहे हैं। अब दूसरी डोज लेने के तीन महीने बाद भी बूस्टर डोज ली जा सकती है। पटना जिले में बूस्टर डोज लेने याेग्य 10,81,212 लाेग हैं। इनमें से अभी तक 1,15,315 यानी 11 फीसदी लोगाें ने ही बूस्टर डोज ली है। राज्य में 66,29,293 में से 1116490 यानी 16 फीसदी लोगों ने ही बुस्टर डोज ली है।खास यह भी है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में कार्यरत बहुत से हेल्थ वर्करों ने भी बूस्टर डोज नहीं ली है। सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने कहा कि बूस्टर डोज लेने में लोग इतना देर क्यों कर रहे हैं, ये समझ में नहीं आ रहा है। जबकि टीका उपलब्ध है। टीकाकरण पूरा करने के लिए हर घर दस्तक कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। अब दूसरी डोज लेने के तीन महीने बाद भी बूस्टर डोज ली जा सकती है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments