Primary angioplasty facility will be available in Patna’s Indira Gandhi Institute of Cardiology (IGIC) after a month.

09.06.2022
प्राइमरी एंजियोप्लास्टी एक काफी मानक और सामान्य प्रक्रिया है, जिसकी जरूरत हार्ट अटैक आने पर पड़ती है,जिसे कई कुशल हृदय रोग विशेषज्ञ पूरी दुनिया में करते हैं। हालांकि रोगी की ओर से प्रक्रिया के बाद के तरीकों के महत्व की समझ और उसकी सराहना में अभी भी कमी है। प्राइमरी एंजियोप्लास्टी व 24 घंटे एक्स-रे ,इको, पैथोलॉजिकल जांच और छोटी स्ट्रेलाइजेशन की सुविधा संस्थान के नए भवन में मिलेगी।इसकी शुरुआत में अभी तक महीने का समय लगेगा। यह जानकारी संयुक्त निदेशक डॉ. केके वरुण ने दी है। अब नए भवन में मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने करीब 2 घंटे तक भवन का निरीक्षण किया, इस बीच वार्ड, कैथ,ओटी, इमरजेंसी, सीसीयू, इको ,टीमटी रूम आदि का जायजा लेकर कर्मियों को जल्द ठीक करने का निर्देश दिया, सर्जरी व ऑक्सीजन सप्लाई जल्दी शुरू करने को भी कहा। कई कुशल हृदय रोग विशेषज्ञ पूरी दुनिया में करते हैं। हालांकि रोगी की ओर से प्रक्रिया के बाद के तरीकों के महत्व की समझ और उसकी सराहना में अभी भी कमी है। प्राइमरी एंजियोप्लास्टी व 24 घंटे एक्स-रे ,इको, पैथोलॉजिकल जांच और छोटी स्ट्रेलाइजेशन की सुविधा संस्थान के नए भवन में मिलेगी। प्राइमरी एंजियोप्लास्टी की जरूरत हार्ट अटैक आने पर पड़ती है। इसकी शुरुआत में अभी तक महीने का समय लगेगा। यह जानकारी संयुक्त निदेशक डॉ. केके वरुण ने दी है। अब नए भवन में मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने करीब 2 घंटे तक भवन का निरीक्षण किया, इस बीच वार्ड, कैथ,ओटी, इमरजेंसी, सीसीयू, इको ,टीमटी रूम आदि का जायजा लेकर कर्मियों को जल्द ठीक करने का निर्देश दिया, सर्जरी व ऑक्सीजन सप्लाई जल्दी शुरू करने को भी कहा।

Facebook Comments