Corona infection uncontrollable in Bihar, five months broken record in Patna

06.07.2022
बिहार में जुलाई महीने में पहली बार कोरोना के सर्वाधिक केस एक दिन में मिले हैं। मंगलवार को राज्य में एक दिन में 338 नए संक्रमित मिले। अकेले पटना जिले में 182 नए संक्रमित मिले हैं। पटना में पांच महीने के बाद एक दिन में इतने अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। एक साथ तीन सौ से अधिक केस मिलने के बाद राज्य में संक्रमित केस 1269 हो गए हैं। इस बीच कोरोना संक्रमण से प्रभावित एक बच्‍चे की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 122402 टेस्ट किए गए।

पटना के बाद भागलपुर और बांका का नंबर
प्राप्त नतीजों के अनुसार पटना में 182, भागलपुर में 30, बांका 16, मुजफ्फरपुर 12, दरभंगा 11, बेगूसराय 7, गया 7, खगडिय़ा 9, सुपौल 8, जहानाबाद 6, मधुबनी 5, पूर्णिया में 6 नए संक्रमित मिले हैं। विभाग के अनुसार राज्य में कोविड संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत, जबकि पटना की संक्रमण दर 2.20 प्रतिशत पहुंच गई है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन एक प्रत‍िशत से अध‍िक संक्रमण दर को खतरनाक मानता है। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में पूर्व से संक्रमित रहे 228 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 1269 हो गए हैं।

पांच माह बाद मिले रिकार्ड 182 नए कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ पटना जिले में संक्रमण दर भी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। मंगलवार को जिले में 2.2 प्रतिशत संक्रमण था जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन 1 प्रतिशत या उससे अधिक को खतरनाक मानता है। मंगलवार को 8254 आशंकितों की जांच में 218 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें से 11 फालोअप और 207 नए केस हैं। नए मामलों में 182 पटना और 25 अन्य जिलों के हैं।इसके साथ ही जिले में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 693 हो गई है। इनमें से 581 पटना और 112 अन्य जिलों के निवासी हैं। पटना के 577 और अन्य जिलों के 101 संक्रमित होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं। इसके अलावा 15 विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। जून से अबतक राजधानी के अस्पतालों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। शहरी क्षेत्र के सभी मोहल्ले अब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा आधे से अधिक प्रखंडों में भी कोरोना पहुंच चुका है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments