There is a big drop of 13.3 percent in the results of Foreign Medical Graduate Examination (FMGE) June-2022 released by NBE on Saturday.

04.07.2022
एनबीई की ओर से शनिवार को जारी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) जून-2022 के रिजल्ट में 13.3 फीसदी की बड़ी गिरावट हुई है। दिसंबर-2021 में परीक्षा का परिणाम 23.91 फीसदी रहा था। पिछले सेशन के परिणाम को देखते हुए इसे बड़ी गिरावट बताया जा रहा है। इससे पहले जून-2020 के सेशन में भी मात्र 9.53% रिजल्ट रहा था। एफएमजीई परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को भारत में मेडिकल प्रैक्टिस करने के लिए यह एग्जाम क्वालिफाय करना अनिवार्य है।चार जून को आयोजित इस परीक्षा में 22,092 स्टूडेंट्स बैठे और मात्र 2,346 ही एग्जाम को क्वालिफाय कर पाए। 19,157 छात्र फेल हो गए। औसतन इस परीक्षा का परिणाम 20 से 22 फीसदी रहता है। ये परीक्षा अपने नियमों के कारण ही विवादों में रहती है। परीक्षा ऑनलाइन मोड में होती है। परीक्षा के बाद न आंसर-की रिलीज होती है और न ही छात्रों को ऑब्जेक्शन का अवसर दिया जाता है। वहीं इसकी कट ऑफ भी तय है। स्टूडेंट्स को एग्जाम क्वालिफाय करने के लिए 300 में से 150 अंक हासिल करने ही होते हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments