Fighting a deadly disease like cancer, 8 cancer survivors of the country, including Priyanka of Bilaspur, conquered Dayara Bugyal, a 12000 feet high peak in the Himalayas.

04.07.2022
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ते हुए देश के 8 कैंसर सर्वाइवर ने हिमालय की 12000 फीट ऊंची चोटी दयारा बुग्याल पर फतह हासिल की। दरअसल, ये सभी अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन की पीक टू पीक विनिंग ऑवर कैंसर अभियान में शामिल हुए थे। टीम में 25 वर्ष से लेकर 71 वर्ष के कैंसर सर्वाइवर शामिल रहे। अपोलो कैंसर रिसर्च सेंटर ने पहली बार देशभर से 8 कैंसर सर्वाइवर का चयन ट्रैकिंग अभियान के लिए किया।चुने गए सदस्यों में बिलासपुर (तिफरा), की प्रियंका राजेश शुक्ला भी थीं। अभियान के दौरान कैंसर सर्वाइवर चार दिन और तीन रात पहाड़ों में ही बगैर किसी संसाधन के रहे। अभियान ट्रैकिंग इंडिया हाइक की ओर से कराया गया। अभियान में बिलासपुर की प्रियंका राजेश शुक्ला के अलावा स्वागतिका, श्रुति, बैंगलोर से अर्चना होशंगणी, अमिताभ सरकार, सुश्रुत और 71 वर्षीय रिटायर्ड इसरो साइंटिस्ट डाॅ. कुणाल कुमार दास शामिल रहे।

इस मुहिम का संदेश:
कैंसर सर्वाइवर न केवल सामान्य जीवन जी सकते हैं, बल्कि सामान्य जीवन से भी ऊपर उठ कर मुश्किल परिस्थितियों का भी सामना कर सकते है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments