Rajasthan government has made preparations to make service rules for ten types of paramedical courses, recruitment to these posts through examination soon

04.07.2022
ऑपरेशन थिएटर, कैथ लैब, डायलिसिस, ब्लड बैंक जैसे पैरामेडिकल कोर्सेज कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने दस तरह के पैरामेडिकल कोर्सेज के सेवा नियम बनाने की तैयारी कर ली है। इससे अब इन कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों की सरकारी नौकरी लग सकेंगे। केबिनेट से मुहर लगना बाकी है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की मंशा के बाद चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने भी कवायद तेज कर दी है। मौजूदा स्थिति में मेडिकल लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन और ऑफ्थेल्मिक टेक्नीशियन के ही सेवा नियम बने हुए हैं। हालांकि राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल ने सरकार को 10 तरह के पैरामेडिकल कोर्स के लिए सेवा नियम बनाने के प्रस्ताव भेजा है। इधर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 900 और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के 800 पदों पर भर्ती कराने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड को अभ्यर्थना भेजी है।

यह है,10 पैरामेडिकल कोर्स
ओटी टेक्नीशियन, कैथ लैब, डायलिसिस टेक्नीशियन, ब्लड बैंक, एंडोस्कोपी टेक्नीशियन आर्थोपेडिक टेक्नोलोजी, ईईजी टेक्नीशियन, इमरजेंसी एंड ट्रोमा केयर टेक्नीशियन, परफ्यूजन टेक्नी. ऑडियोमीट्रिक टेक्नीशियन।राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल की ओर से प्रदेश में 11 तरह के कोर्स संचालित करती है। इनमें हर साल 7 हजार 500 सीटों पर प्रवेश दिया जाता है। मौजूदा स्थिति में पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या करीबन दस हजार है। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय भी पैरामेडिकल में डिग्री कोर्सेज करा रही है। निदेशक (अराजपत्रित) सुरेश नवल का कहना है कि कुछ पैरामेडिकल कोर्सेज के सेवा नियम बनाने का प्रोसेस चल रहा है। जिससे कोर्स कर रहे छात्रों को फायदा मिल सकेगा।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments