Increased outbreak of viral in Banswara

माैसम में बदलाव से सर्दी-जुखाम और उल्टी-दस्त के रोगी बढ़ रहे मौसम बदलने से वायरल के मरीज लगातार बढ़ने लगे हैं। जिला अस्पताल में राेजाना अाैसत 800 मरीज पहुंच रहे हैं। एक अगस्त काे अस्पताल में 1318 बीमार जांच कराने पहुंचे। यह संख्या पिछले 11 दिनाें में सर्वाधिक है। मंगलवार दोपहर 1 बजे तक भी 724 रोगी अस्पताल पहुंचे। इनमें वायरल के मरीजों की संख्या सर्वाधिक है। सर्वाधिक मरीज सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार अाैर उल्टी-दस्त के साथ स्किन रोग के भी आ रहे हैं। डाॅ. नंदलाल चरपाेटा बताते हैं कि अस्पताल अाने वाले मरीजों में 40 फीसदी से ज्यादा अधेड़ अाैर बच्चे हैं। बारिश की वजह से भूमिगत जल में भी कई चीजें मिलती हैं।सावधानी जरूरी, क्याेंकि….काेराेना संक्रमण के 10 नए केस इधर, मंगलवार काे काेराेना जांच लैब से 215 लाेगाें की जांच रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें से 10 लाेग काेराेना संक्रमित मिले हैं। इनमें शहर का 1, सज्जनगढ़ से 2, परतापुर से 3, बाेरी से 1, माेटी बस्सी से 1, कृष्णा की धाणी क्षेत्र से 1 अाैर कुशलगढ़ क्षेत्र से 1 है। जुलाई में संक्रमण के 57 नए मामले सामने अा चुके हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments