5 deaths in 8 days due to corona in Chandigarh

चंडीगढ़ में कोरोना एक बार फिर से जानलेवा बनता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में शहर में एक कोरोना प्रभावित व्यक्ति की मौत हो गई। पिछले 8 दिनों में यह 5वीं मौत है। इससे पहले गत 26 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक 4 जानें गई थीं।बीते 24 घंटे में 101 नए संक्रमित भी मिले हैं। इसके साथ ही शहर में कोरोना के एक्टिव केस बढ़ कर 936 हो गए हैं। एक सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट 9.63 प्रतिशत हुआ है। एक सप्ताह में रोजाना मिलने वाले केसों का औसत 134 हो गया है।PGI के वेंटिलेटर पर 4 और GMCH-32 के वेंटिलेटर पर 2 मरीज भर्ती हैं। ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड पर PGI और GMCH-32 में 17-17 तथा GMSH-16 में 10 मरीज भर्ती हैं। नए मिले 101 केसों में सबसे ज्यादा 17 मरीज मनीमाजरा में आए हैं।

बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन जारी

शहर में 12 से 14 वर्ष के 34,904 बच्चों को कोरोना की पहली और 21,830 बच्चों को कोर्बेवैक्स की दोनों डोज लग चुकी हैं। ऐसे 45 हजार बच्चों को कवर करने का प्रशासन का लक्ष्य है। 15 से 18 वर्ष के 74,263 बच्चों को को-वैक्सीन की पहली और 51,742 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी हैं। ऐसे 72 हजार बच्चों को कवर करने का लक्ष्य था।शहर में वयस्कों को पहले ही कोरोना की दोनों डोज से कवर किया जा चुका है। कुल 9,12,397 वयस्क कोरोना की दोनों डोज लगवा चुके हैं। 30 सितंबर तक शहर में कोरोना की बूस्टर डोज फ्री है। अभी तक 75,331 वयस्क बूस्टर डोज लगा चुके हैं। 2 अगस्त को 1641 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments