Posts

Blood donation camp at sms jaipur

Blood donation camp organized at Sawai Mansingh Medical College

सवाई मानसिंह महाविद्यालय के एमबीबीएस 2020 एवं 2021 बैच द्वारा अपने दिवंगत साथियों की याद में जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में “मेमोरियल रक्तदान शिविर” आयोजित किया गया जिसमे पूरे महाविद्यालय के छात्रों औऱ रेजिडेंट डॉक्टरों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस शिविर में कुल 101 यूनिट रक्तदान किया गया। छात्रों को प्रोत्साहन करने के लिए डॉ. अनुराग धाकड़, डॉ . हनुमान खोजा , डॉ. अनीता सिंगल मौजूद रहे। शिविर का आयोजन डॉ. जितेन्द्र बगड़िया एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।

Pg in medical colleges of raj.

PG courses in medical colleges will start from this year

प्रदेश में श्रीगंगानगर चित्तौड़गढ़ धौलपुर और सिरोही में इस साल के अंत तक मेडिकल कॉलेज खोल दिए जाएंगे साथ ही सभी मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स में भी प्रवेश होंगे। चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया के अनुसार इन मेडिकल कॉलेज में लैब, लाइब्रेरी और हॉस्टल से जुड़ा काम भी पूरा हो चुका है और एनएमसी की अनुमति के साथ ही इन मेडिकल कॉलेजों को शुरू कर दिया जाएगा। वहीं अन्य मेडिकल कॉलेज में भी तेजी से काम चल रहा है और अगले वर्ष सात अन्य मेडिकल कॉलेज की भी कम करने की दवाई चल रही है। इधर, स्पेशलिस्ट डॉक्टर की कमी के मद्देनजर सभी मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स शुरू किए जाएंगे

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Good news for medical students

Government gave good news- 3495 seats of MBBS will increase

नीट पास कर एमबीबीएस करने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है। देश के 16 राज्यों में एमबीबीएस की 3495 सीटें बढ़ाने की तैयारी चल रही है. राजस्थान में अधिकतम 700 और मध्य प्रदेश में 600 सीटें बढ़ाई जाएंगी। हालांकि पुराने मेडिकल कॉलेजों में ये सीटें बढ़ाई जाएंगी। नए कॉलेजों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। केंद्र सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी दी है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनुसख मंडाविया ने लोकसभा में सांसद डॉ. हीना गावित और डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे के एक सवाल में बताया कि केंद्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा. इसके तहत मौजूदा मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 3495 एमबीबीएस स्वीकृत किए गए हैं।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) के तहत राज्य के मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा। वहां मेडिकल पीजी की सीटें बढ़ेंगी और पीजी के नए विषय शुरू होंगे। इसके तहत 22 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में दो राज्यों में 5930 सीटों को मंजूरी दी गई है।

कहां कितनी बढ़ेंगी एमबीबीएस की 3495 सीटें
राज्य और सीटें
राजस्थान 700
मध्य प्रदेश 600
कर्नाटक 550
तमिलनाडु 345
गुजरात 270
ओडिशा 200
आंध्रपदेश 150
महाराष्ट्र 150
झारखंड 100
पंजाब 100
पश्चिम बंगाल 100
जम्मू कश्मीर 60
मणिपुर 50
यूपी 50
उत्तराखंड 50
हिमाचल प्रदेश 20

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Ragging in medical colleges

Ratlam Medical College, case registered against 7 students for ragging

मध्य प्रदेश के रतलाम में राजकीय मेडिकल कॉलेज के 7 छात्रों के खिलाफ रैगिंग के आऱोप में एफआईआर दर्ज की गई है. उन्हें एक साल के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है. रैगिंग से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. अधिकारी ने कहा कि घटना 28 जुलाई को हुई थी और एक दिन बाद सोशल मीडिया पर जूनियर छात्रों को लाइन में खड़ाकर थप्पड़ मारते हुए दिखाए जाने वाले वीडियो सामने आए थे. इंडस्ट्रियल सेक्टर पुलिस थाने के एएसआई सुरेश कुमार शिंदे ने बताया कि रतलाम मेडिकल कॉलेज के वार्डन डॉ. अनुराग जैन की लिखित शिकायत के आधार पर शनिवार रात को सात छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी छात्रों पर कॉलेज के पुरूष छात्रावास में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग का आरोप है.
कॉलेज के डीन डॉ. जीतेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इन सातों छात्रों को कॉलेज से एक साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. वीडियो में छात्र जूनियर को लाइन में खड़ा कर थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं, बाद में मौके पर पहुंचे वार्डन डॉ. जैन पर बोतले फेंकने की घटना भी हुई थी.वहीं मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के हलाली बांध में रविवार को करंट की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई और दो अन्य लापता हो गए हैं.

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Delayed in neet pg counselling

Students angry over delay in NEET PG counseling

नीट पीजी के उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रोसेस में देरी से निपटना पड़ रहा है. अभी तक काउंसलिंग को लेकर कोई पुख्ता खबर नहीं आई है. इसी बीच, उम्मीदवारों ने देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए एग्जाम स्थगित नहीं करने के उनके फैसले पर अधिकारियों से सवाल किया है. हालांकि, बताया गया है कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (पोस्टग्रेजुएट) काउंसलिंग की शुरुआत 1 सितंबर से होगी. यहां गौर करने वाली बात ये है कि ऐसा तब होगा, जब NEET Exam को हुए तीन महीने हो चुके होंगे.मई में कई NEET PG उम्मीदवारों ने अधिकारियों से नीट पीजी 2022 एग्जाम को 40 दिनों तक स्थगित करने का अनुरोध किया था. उनका कहना था कि ये नीट पीजी 2021 के लिए चल रही काउंसलिंग से टकरा रहा था. उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्ठी भी लिखी थी. अपनी बात रखने के लिए उन्होंने पीएम से मुलाकात की मांग की थी. इसके अलावा, दिल्ली-हैदराबाद समेत देश के कई शहरों में प्रदर्शन भी हुए थे. उम्मीदवारों को कुछ राजनीतिक नेताओं और यहां तक ​​कि FAIMA जैसे कई मेडिकल ग्रुप्स से भी समर्थन मिला था.

स्टूडेंट्स ने क्या कहा?
उम्मीदवारों ने नीट 2022 काउंसलिंग में देरी पर चिंता व्यक्त की और पूछा कि अगर एडमिशन इतनी देर से होने थे, तो एग्जाम पोस्टपोन क्यों नहीं किए गए? नीट के स्टूडेंट्स ने पहले नीज पीजी 2022 को पोस्टपोन करने की मांग की थी. हालांकि, इसे पोस्टपोन नहीं किया गया और नीट पीजी रिजल्ट भी एग्जाम के 10 दिनों के भीतर घोषित कर दिए गए. काउंसलिंग प्रोसेस में देरी की खबरों के बीच उम्मीदवारों ने परीक्षा पोस्टपोन नहीं करने के उनके फैसले पर भी अधिकारियों से सवाल किया.

क्यों हो रही है काउंसलिंग में देरी?
माना जा रहा है कि 2 अगस्त से सरकारी संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कैटेगरी के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की वजह से अधिकारी नीट पीजी काउंसलिंग में देरी कर रहे हैं. पिछले साल, कुछ उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया कोटा (AIQ) में EWS आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका दायर की थी. इसमें कहा गया था कि इससे मेधावी स्टूडेंट्स का नुकसान होगा. वहीं, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, ये सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, डीम्ड यूनिवर्सिटीज में एक सितंबर से शुरू होगा.

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

100 seat recognition in medical college

Medical college got recognition for 100 seats in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। राज्य सरकार की पहल पर प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज में पिछले साल जहां कांकेर काे एनएमसी से मान्यता मिली थी, वहीं इस बार महासमुंद काे भी मान्यता मिल गई।प्रदेश में दाे साल पहले कांकेर, महासमुंद व काेरबा जिले में नए मेडिकल कॉलेज खाेलने की मंजूरी मिली थी। इसके बाद तीनाें ही जिलाें में मेडिकल कॉलेज की तैयारी शुरू हुई। पिछले साल एनएमसी के निरीक्षण के बाद कांकेर काे मान्यता मिली थी।इस बार मान्यता की दाैड़ में महासमुंद व काेरबा मेडिकल कॉलेज थे। करीब 2 महीने पहले एनएमसी ने दाेनाें कॉलेज का एक ही दिन वर्चुअल निरीक्षण किया था। उसके बाद से फाइनल रिपाेर्ट का इंतजार चल रहा था।शुक्रवार काे एनएमसी ने एक रिपाेर्ट जारी की, जिसमें महासमुंद मेडिकल कॉलेज काे शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 100 सीट के चिकित्सकीय शिक्षा के लिए मान्यता प्रदान कर दी गई है।प्रदेश में शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों में बढ़ोतरी होने से मेडिकल की शिक्षा के साथ ही मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Suicide in aiims,bhopal

MBBS student commits suicide in Bhopal AIIMS

भोपाल एम्स में MBBS की स्टूडेंट ने रविवार देर शाम गर्ल्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। मारिया मथाई नाम की यह छात्रा एम्स में सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी। छात्रा के आधार कार्ड के मुताबिक मारिया एर्नाकुलम (केरल) की रहने वाली थी। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बागसेवनिया थाना टीआई के अनुसार देर शाम करीब 6:30 बजे छात्रा ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई है। फिलहाल घटनास्थल से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। शव को पीएम हाउस में रखवा दिया गया है। फिलहाल कारणों का भी पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

NMC investigates the medical college

NMC team reached Bhopal’s Mahavir Medical College to investigate suddenly

30.07.2022
राजधानी भोपाल के महावीर मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परिषद (एनएमसी) की छह सदस्यीय टीम ने पहुंचकर छानबीन की। टीम जब यहां निरीक्षण करने पहुंची तो गिने–चुने मरीज मिले। मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी स्टाफ भी गायब मिला। टीम को निरीक्ष्रण के दौरान मेडिकल कॉलेज में बडे़ पैमाने पर संसाधनों की कमी पाई गई है। टीम ने जांच पूरी कर ली है।

पहली बार छह सदस्यीय टीम ने की जांच

राजधानी में आमतौर पर एनएमसी की टीम में तीन सदस्य ही जांच करने आते हैं लेकिन पहली बार नेशनल मेडिकल कमीशन की तरफ से छह सदस्यीय दल को निरीक्षण करने के लिए भेजा गया है।इस मामले में महावीर मेडिकल कॉलेज के प्रशासक राजेश जैन का कहना है कि ये निरीक्षण रुटीन प्रोसेस है। ये इंस्पेक्शन हर साल होता है। टीम ने दूसरे मेडिकल कॉलेजों का भी निरीक्षण किया है। टीम ने रिपोर्ट में क्या लिखा इसकी जानकारी नहीं हैं। लेकिन मेडिकल कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Big relief for ukraine returned medical students

Big relief to the students who returned from Ukraine, now they will be able to give FMG exam

यूक्रेन से लौटे मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। ऐसे भारतीय छात्र जो अपने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्र थे, कोरोना महामारी या रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण भारत लौट थे।उन्हें फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMG) में बैठने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, इसके लिए छात्रों की पढ़ाई पूरी होना और 30 जून या उससे पहले तक कोर्स को पूरा कर के सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य होगा। नेशनल मेडिकल कमीशन ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी किया है।नेशनल मेडिकल कमीशन के इस नोटिस के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट द्वारा 29 अप्रैल को पारित आदेश के अनुसार यह सूचित किया जाता है कि भारतीय छात्र जो अपने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स के अंतिम वर्ष में थे और कोविड-19 या रूस-यूक्रेन युद्ध आदि के कारण अपने विदेशी चिकित्सा संस्थान को छोड़कर भारत लौट आए हैं और बाद में अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है. उन्हें फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMG) परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.छात्रों को 30 जून, 2022 को या उससे पहले अपने संबंधित संस्थान द्वारा पाठ्यक्रम पूरा करने का प्रमाण पत्र प्राप्त करना आवश्यक है. एफएमजी परीक्षा पास करने वाले फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट छात्रों के लिए दो साल के अनिवार्य रोटेटिंग मेडिकल इंटर्शिप को पूरा करना होगा. विदेशी चिकित्सा स्नातक दो वर्ष तक सीआरएमआई पूरा करने के बाद ही पंजीकरण के पात्र होंगे. एनएमसी के हलफनामे में कहा गया है कि क्लीनिकल प्रशिक्षण के लिए इंटर्नशिप की अवधि को दोगुना कर दिया गया है|

ATTACHED FILES

20220729001210

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

MPPSC RECRUITMENT

MPPSC Recruitment 2022: Recruitment for the posts of Medical Specialist in MP

29.07.2022
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों (MPPSC Medical Specialist Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए कमीशन द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (MP Medical Specialist Bharti 2022) के माध्यम से एमपीपीएससी (MP Sarkari Naukri) के कुल 160 मेडिकल स्पेशलिस्ट (MP Medical Specialist Jobs) पद भरे जाएंगे. अगर आप भी इन पदों (MP Government Job) पर आवेदन करने के इच्छुक हों तो अंतिम तारीखे के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.

जानिए जरूरी तारीखें –
आवेदन शुरू होंगे 12 अगस्त 2022 से और इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 11 सितंबर 2022।ये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख है. वहीं पीएससी के ऑफिस में जाकर ऑफलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 23 सितंबर 2022 रखी गई है।

इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
mppsc.mp.gov.in

ऑफिशल नोटिफिकेशन में देखें पूरी जानकारी

ATTACHED FILES

ADVT_Medical_Specialist_2022_Dated_27_07_2022

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓