Government gave good news- 3495 seats of MBBS will increase

नीट पास कर एमबीबीएस करने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है। देश के 16 राज्यों में एमबीबीएस की 3495 सीटें बढ़ाने की तैयारी चल रही है. राजस्थान में अधिकतम 700 और मध्य प्रदेश में 600 सीटें बढ़ाई जाएंगी। हालांकि पुराने मेडिकल कॉलेजों में ये सीटें बढ़ाई जाएंगी। नए कॉलेजों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। केंद्र सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी दी है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनुसख मंडाविया ने लोकसभा में सांसद डॉ. हीना गावित और डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे के एक सवाल में बताया कि केंद्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा. इसके तहत मौजूदा मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 3495 एमबीबीएस स्वीकृत किए गए हैं।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) के तहत राज्य के मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा। वहां मेडिकल पीजी की सीटें बढ़ेंगी और पीजी के नए विषय शुरू होंगे। इसके तहत 22 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में दो राज्यों में 5930 सीटों को मंजूरी दी गई है।

कहां कितनी बढ़ेंगी एमबीबीएस की 3495 सीटें
राज्य और सीटें
राजस्थान 700
मध्य प्रदेश 600
कर्नाटक 550
तमिलनाडु 345
गुजरात 270
ओडिशा 200
आंध्रपदेश 150
महाराष्ट्र 150
झारखंड 100
पंजाब 100
पश्चिम बंगाल 100
जम्मू कश्मीर 60
मणिपुर 50
यूपी 50
उत्तराखंड 50
हिमाचल प्रदेश 20

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments