Students angry over delay in NEET PG counseling

नीट पीजी के उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रोसेस में देरी से निपटना पड़ रहा है. अभी तक काउंसलिंग को लेकर कोई पुख्ता खबर नहीं आई है. इसी बीच, उम्मीदवारों ने देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए एग्जाम स्थगित नहीं करने के उनके फैसले पर अधिकारियों से सवाल किया है. हालांकि, बताया गया है कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (पोस्टग्रेजुएट) काउंसलिंग की शुरुआत 1 सितंबर से होगी. यहां गौर करने वाली बात ये है कि ऐसा तब होगा, जब NEET Exam को हुए तीन महीने हो चुके होंगे.मई में कई NEET PG उम्मीदवारों ने अधिकारियों से नीट पीजी 2022 एग्जाम को 40 दिनों तक स्थगित करने का अनुरोध किया था. उनका कहना था कि ये नीट पीजी 2021 के लिए चल रही काउंसलिंग से टकरा रहा था. उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्ठी भी लिखी थी. अपनी बात रखने के लिए उन्होंने पीएम से मुलाकात की मांग की थी. इसके अलावा, दिल्ली-हैदराबाद समेत देश के कई शहरों में प्रदर्शन भी हुए थे. उम्मीदवारों को कुछ राजनीतिक नेताओं और यहां तक ​​कि FAIMA जैसे कई मेडिकल ग्रुप्स से भी समर्थन मिला था.

स्टूडेंट्स ने क्या कहा?
उम्मीदवारों ने नीट 2022 काउंसलिंग में देरी पर चिंता व्यक्त की और पूछा कि अगर एडमिशन इतनी देर से होने थे, तो एग्जाम पोस्टपोन क्यों नहीं किए गए? नीट के स्टूडेंट्स ने पहले नीज पीजी 2022 को पोस्टपोन करने की मांग की थी. हालांकि, इसे पोस्टपोन नहीं किया गया और नीट पीजी रिजल्ट भी एग्जाम के 10 दिनों के भीतर घोषित कर दिए गए. काउंसलिंग प्रोसेस में देरी की खबरों के बीच उम्मीदवारों ने परीक्षा पोस्टपोन नहीं करने के उनके फैसले पर भी अधिकारियों से सवाल किया.

क्यों हो रही है काउंसलिंग में देरी?
माना जा रहा है कि 2 अगस्त से सरकारी संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कैटेगरी के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की वजह से अधिकारी नीट पीजी काउंसलिंग में देरी कर रहे हैं. पिछले साल, कुछ उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया कोटा (AIQ) में EWS आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका दायर की थी. इसमें कहा गया था कि इससे मेधावी स्टूडेंट्स का नुकसान होगा. वहीं, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, ये सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, डीम्ड यूनिवर्सिटीज में एक सितंबर से शुरू होगा.

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments