Posts

Covid in raipur

Corona infection increasing in Raipur, 11 infected including three doctors in Bhilai hospital

07.07.2022
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में अब तेजी से बढ़ोतरी शुरू हो गई है। बुधवार को भिलाई के शहरी स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) छावनी के 3 डाक्टरों सहित 11 पैरामेडिकल स्टाफ नर्स कोरोना से संक्रमित मिले हैं। दुर्ग जिले में तीसरी लहर के बाद पहली बार बुधवार को एक ही दिन में 220 कोरोना मरीज मिले हैं। पिछले हफ्ते से दुर्ग में 30-35 के आसपास संक्रमित मिल रहे थे। अब एक मुश्त इतने केस के साथ एक ही अस्पताल में 11 संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अफसर दुर्ग जिले को लेकर हैरान हो गए हैं।नए मरीजों को मिलाकर अब राज्य में सक्रिय यानी इलाजरत मरीजों की संख्या 1 हजार 50 के पार चली गई है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार पिछले 10 दिनों से रोज औसतन 100 से ज्यादा मरीज निकल रहे हैं। मंगलवार को 165 मरीज मिले थे। बुधवार को 150 से ज्यादा मरीज मिले हैं। अफसरों का कहना है कि पिछले तीन दिनों के दौरान रोज 100 की औसत से मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं।

रायपुर में सबसे ज्यादा 238 एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रायपुर में सबसे ज्यादा 238 मरीजों का इलाज चल रहा है। अलबत्ता नारायणपुर, गरियाबंद और सुकमा ऐसे जिले में हैं, जहां कोरोना का एक भी केस नहीं है। रायपुर के बाद दुर्ग दूसरे नंबर पर है। यहां 146 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बिलासपुर 103 सक्रिय मरीजों के साथ तीसरे नंबर पर।राजनांदगांव में 86 और बलौदाबाजार में 78 संक्रमित हैं। सरगुजा में 58 और बेमेतरा में 51 केस हैं। बाकी जिलों में 50 से कम मरीज हैं। इसके अलावा सूरजपुर में 34 और कबीरधाम में 32 कोरोना संक्रमित हैं। कोंडागांव व बीजापुर में 1-1 व बीजापुर में 3 मरीज हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Covid in rajasthan

In Rajasthan, 2257 new corona infected were found in the last 20 days.

06.07.2022
राजस्थान में कुरान संक्रमित ओं की संख्या बढ़ती जा रही है। यह मध्य फरवरी के बाद पिछले 5 माह का सबसे तेज संक्रमण है। 20 दिन में 15 दिन तो 100 के पार कोरोना रोगी प्रतिदिन मिले, जो खतरे का संकेत है। इतना ही नहीं मात्र 20 दिन में 9 लोगों की जान चली गई जो फरवरी बाद सर्वाधिक है। 16 जून तक प्रदेश में कुल संक्रमित ओं की संख्या 12 लाख 86 हजार 988 हो गए हैं। वही 20 दिन पहले तक प्रदेश में कुल मोत 9560 थी, जो अब बढ़कर 9569 हो गई है। एक माह की 1 दिन में दो मौतें भी 4 जुलाई को हुई। 26 जून को तो 1 दिन में 161 रोगी मिले जो 2 माह से सबसे अधिक है

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

100 corona infected found in Patna

Less than 100 corona infected found in Patna after 2 days, news of relief

04.07.2022

राज्य में रविवार काे भी 200 से अधिक काेराेना मरीज मिले, लेकिन पटना में आंकड़ा 100 से नीचे रहा। पटना में जहां 60 मरीज मिले, वहीं राज्य में 218 लोग संक्रमित हुए। शुक्रवार को राज्य में 226 और पटना में 114 मरीज मिले थे। इससे पहले 28 जून को राज्य में 211 और पटना में 124 मरीज मिले थे। इसके अलावा 10 फरवरी को राज्य में 247 मरीज मिले थे। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1094 और पटना में 631 हो गई है।राज्य की पॉजिटिविटी रेट 0.179 फीसदी और पटना की 0.83 फीसदी है। पटना के लगभग सभी इलाकों में मरीज मिलने शुरू हो गए है। सुखद यह है कि अधिकतर मरीज एसिम्टोमेटिक और होम आइसोलेशन में हैं और घर में ही स्वस्थ हो रहे हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Covid in patna

124 new infected found in Patna after 148 days

29.06.2022
राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 885 तो पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 534 हो गई है। राज्य की पॉजिटिविटी रेट 0.106 फीसदी तो पटना की पॉजिटिविटी रेट 1.38 फीसदी हो गई है। राज्य में 24 घंटे दौरान 98 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कुल 131812 सैंपल की जांच हुई है। राज्य की रिकवरी रेट 98.421 फीसदी है। वहीं आईजीआईएमएस में सर्जरी विभाग के चार, आई के एक, पीएसएम विभाग के एक डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। एनएमसीएच के एक डॉक्टर और दो स्टाफ संक्रमित हुए हैं।बेऊर के 37 कैदी संक्रमित: पटना के अब हर इलाके में मरीज मिलने लगे हैं। बेउर जेल में मंगलवार को भी 37 कैदी संक्रमित मिले हैं। सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह का कहना है कि कैदी सभी एसिम्टोमेटिक हैं। किसी स्थिति ऐसी नहीं है कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाए।

कब कितने मरीज मिले

तारीख राज्य पटना
28 जून 211 124
27 जून 133 80
26 जून 142 56
25 जून 155 61
24 जून 152 85
23 जून 116 57
22 जून 126 83
21 जून 63 39
20 जून 35 15
19 जून 55 37
18 जून 69 26
17 जून 72 40
16 जून 40 20
15 जून 43 25

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Increasing corona patient in surat

Corona patients gradually increasing in Surat, 92 new infected came

27.06.2022
शहर में कोरोना के मरीज धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। अब तक आए पॉजिटिव मरीजों में से अधिकतर ने वैक्सीन के दोनों डोज लिए हैं। शहर के डॉक्टरों ने कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज जरूरी बताया है। आमतौर पर वैक्सीन का असर 6 महीने तक रहता है। जिन लोगों ने वैक्सीन का दोनों डोज ले लिया है और दूसरा डोज लिए छह महीने बीत गए हैं, उनके लिए प्रिकॉशन डोज लेना जरूरी है। वही डॉ. दीपक विरडिया ने कहा, लोगों ने प्रीकॉशन डोज नहीं लिया है, वे डोज ले लें। अब तक ऐसे पॉजिटिव ज्यादा नहीं आए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़े। सर्दी-खांसी की शिकायत के साथ मरीज आ रहे हैं।

शहर में 79 केस मिले, अब 479 एक्टिव
रविवार को 92 पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें शहर के 79 और जिले के 13 मरीज हैं। इसके साथ ही अब तक शहर और जिले कुल पॉजिटिव की संख्या 205766 हो गई है। रविवार को शहर में 32 और जिले में 6 सहित 38 मरीज डिस्चार्ज किए गए। अब तक शहर और जिले में कुल 203047 लोग ठीक हो चुके हैं। रविवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। अब 479 एक्टिव मरीज हो चुके हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona infection in jodhpur

Jodhpur in the grip of Corona, 117 new infected found in a single day

27.06.2022
शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना ने रविवार को फिर चौंकाया। एक ही दिन में 117 नए संक्रमित मिले, जो पिछले 117 दिन में सर्वाधिक है। इससे पहले 1 मार्च को 31 संक्रमित मिले थे। नए संक्रमित 345 संदिग्धों की जांच में मिले। यानी संक्रमण की दर 6.9% रिकॉर्ड की गई।रविवार को 7 संक्रमितों का डिस्चार्ज भी किया गया। नए मिले 24 संक्रमित मरीजों में 6 मरीज के बाहर से जोधपुर आने की हिस्ट्री है। वहीं पांच मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। कोरोना के बढ़ने की पीछे एक्सपर्ट गर्मियों की छुट्टियों में घूमने को मान रहे हैं।जून के पहले 26 दिनों में मिले 181 संक्रमितों में से 70% से अधिक दूसरे राज्यों में जाकर वापस लौटे हैं। शहर के 9 जोन में से सर्वाधिक 5 शास्त्री नगर से संक्रमित मिले। वहीं प्रताप नगर से 1, शहर परकोटा से 2, महामंदिर से 2, मसूरिया से 4, मधुबन से 4, रेजिडेंसी से 1, बीजेएस से 3 संक्रमित मिले। वहीं 10 ग्रामीण ब्लॉक में से सालावास और बालेसर से 1-1 पॉजिटिव मरीज मिले।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓