124 new infected found in Patna after 148 days

29.06.2022
राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 885 तो पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 534 हो गई है। राज्य की पॉजिटिविटी रेट 0.106 फीसदी तो पटना की पॉजिटिविटी रेट 1.38 फीसदी हो गई है। राज्य में 24 घंटे दौरान 98 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कुल 131812 सैंपल की जांच हुई है। राज्य की रिकवरी रेट 98.421 फीसदी है। वहीं आईजीआईएमएस में सर्जरी विभाग के चार, आई के एक, पीएसएम विभाग के एक डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। एनएमसीएच के एक डॉक्टर और दो स्टाफ संक्रमित हुए हैं।बेऊर के 37 कैदी संक्रमित: पटना के अब हर इलाके में मरीज मिलने लगे हैं। बेउर जेल में मंगलवार को भी 37 कैदी संक्रमित मिले हैं। सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह का कहना है कि कैदी सभी एसिम्टोमेटिक हैं। किसी स्थिति ऐसी नहीं है कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाए।

कब कितने मरीज मिले

तारीख राज्य पटना
28 जून 211 124
27 जून 133 80
26 जून 142 56
25 जून 155 61
24 जून 152 85
23 जून 116 57
22 जून 126 83
21 जून 63 39
20 जून 35 15
19 जून 55 37
18 जून 69 26
17 जून 72 40
16 जून 40 20
15 जून 43 25

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments