Posts

Corona infection in Alwar

Corona infection in Alwar, government doctors and CISF jawans found positive

08.08.2022
जिले में काेराेना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। शनिवार काे अकबरपुर सीएचसी का डाॅक्टर और सीआईएसएफ सेंटर अनंतपुरा के जवान सहित 89 नए पाॅजिटिव मिले। 24 घंटे में पिछले 3 महीने में काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें की यह सबसे बड़ी संख्या है।चिकित्सा विभाग के अनुसार बहराेड़ ब्लाॅक में सर्वाधिक 29, अलवर शहर व तिजारा में 8-8, मालाखेड़ा, लक्ष्मणगढ़ व रामगढ़ में 7-7, काेटकासिम, भिवाड़ी, राजगढ़ व नीमराना में 4-4, रैणी में 3, खेड़ली में 2, शाहजहांपुर व मुंडावर में 1-1 पाॅजिटिव मिले हैं।जिले में अब एक्टिव केस बढ़कर करीब 225 हाे गए हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार अलवर शहर में पुलिस लाइन, कालाकुआं, जाट काॅलाेनी दाे साै फुट राेड, लाजपत नगर, नाथकी बगीची, मालाखेड़ा में सीरावास, अहमदपुर, पलखड़ी, कालीखाेल, काेटकासिम, भाेजराजका की ढाणी, मकडावा, जमालपुर, बहराेड़, बर्डाेद, अजमेरीपुर, ढिस, कांकरा, नांगल खाेडिया, डूमराेली, गाेलावास, भिटेडा, रामगढ़, सैंथली,मिलकपुर,अकलीमपुर, लक्ष्मणगढ़ में बड़ाैदामेव, दीनार, बसई सैदावत, कफनवाड़ा,हिगाेटा, सैमला खुर्द, तिलवाड़, राजगढ़ में शिंभूबास, राजपुरबड़ा, टहला, खेड़ली में हाजीपुर, मेठाना, रैणी में पाटन, बीलेटा व माेराेदकलां, नीमराना में चाैबारा, सक्तपुरा,शाहजहांपुर में जाैनायचा कलां, मुंडावर में भीखावास, तिजारा ब्लाॅक में काराेली, खिजूरीवास, करनकुंज, नंदरामपुर, निंबाहेडी, शाहबाद, टपूकड़ा व गंधाेला चाैपानकी, भिवाड़ी में भिवाड़ी गांव व मिलकपुर में पाॅजिटिव केस मिले हैं। एक सीकरी भरतपुर और एक काेटपूतली का केस पाॅजिटिव मिला है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Covid-19 in gujarat

Three died of corona in Gujarat, 847 new patients

06.08.2022

प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। इस संक्रमण के 847 नए मरीज भी सामने आए हैं। एक्टिव मरीजो में से 22 वेंटिलेटर पर हैं।राज्य में शुक्रवार को पूरे हुए 24 घंटे में अहमदाबाद, गांधीनगर एवं मोरबी जिले में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 10975 लोगों की जान चली गई। हाल में कुल एक्टिव केस 5992 हैं, इनमें से 22 की हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर हैं।सबसे अधिक 315 नए मामले अहमदाबाद जिले के (शहर के 305) हैं। वडोदरा जिले में 140 में से 106 शहर के हैं। मेहसाणा जिले में 98, राजकोट में 83, सूरत में 66, गांधीनगर एवं कच्छ में 32-32, अमरेली में 31, बनासकांठा में 19, भरुच एवं नवसारी में 15-15, भावनगर जिले में 14, जामनगर में 13, साबरकांठा में 12, वलसाड में 11, पोरबंदर में 10, आणंद में आठ, सुरेन्द्रनगर में सात, अरवल्ली एवं मोरबी में छह-छह, पाटण में पांच, खेड़ा, महिसागर एवं तापी में चार-चार, गिरसोमनाथ, जूनागढ़ एवं पंचमहाल जिले में दो-दो मरीज हैं। चौबसी घंटे में प्रदेश में 1198 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in jabalpur city

Death due to corona in Jabalpur for the second consecutive day

कोरोना से मौत का आंकड़ा जबलपुर जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट में रांझी निवासी 72 वर्षीय वृद्धा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वृद्धा का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। जिनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत आज किया जाएगा। वहीं बुधवार को जारी रिपोर्ट में भी एक वृद्ध की मौत हुई थी। लगातार दूसरे दिन भी मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 806 पर पहुंच गई है। गुरुवार को कोविड से संक्रमित 20 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि 36 मरीजों को आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई। जिसके बाद अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 192 हो गई है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in rajasthan

Corona rising in Rajasthan

राजस्थान में कोरोना मरीजों और इससे होने वाली मौतों की संख्या भी एक महीने में डबल हो गई है। जून के मुकाबले जुलाई में दोगुना तेजी से संक्रमण बढ़ा है। वहीं अगस्त के पहले 3 दिन में भी लगातार बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। इसे देखते हुए हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने राज्य में सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जयपुर, जोधपुर जैसे शहरों में जहां पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ी है, वहां ज्यादा फोकस रहेगा। पिछले 48 घंटे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले एक महीने की मौत का आंकड़ा 20 का रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या भी बीते 33 दिनों में 6000 को पार कर गई है। तेजी से बढ़ रहे मरीज सरकार के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं।

राजस्थान में आज 343 केस
राजस्थान में आज कोरोना के 343 केस आए हैं, हालांकि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जयपुर में सबसे ज्यादा 109 केस मिले हैं। ये तीसरा दिन है। जब जयपुर में लगातार 100 से ज्यादा केस आए हैं। अलवर में 35, दौसा 31, उदयपुर 27, जोधपुर 24, अजमेर, भीलवाड़ा में 14-14, राजसमंद में 12, जालोर 11, बांसवाड़ा और कोटा 10-10, चित्तौड़गढ़ में 8, जैसलमेर, नागौर, सवाई माधोपुर और सिरोही में 6-6, बाड़मेर और झालावाड़ में 4-4, बीकानेर, चूरू और सीकर में 2-2 केस है। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2209 हो गई। जबकि झुंझुनूं, बूंदी और पाली ऐसे जिले हैं, जहां अभी एक भी एक्टिव केस नहीं है।

दो दिन में पांच मौत
मौसमी बीमारियों के मरीजों के साथ राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव बढ़ रहे हैं। अगस्त के शुरुआती दो दिनों में प्रदेश में पांच लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं, 598 पॉजिटिव मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में ये अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। मंत्री ने सभी जिला सीएमएचओ को अपने-अपने यहां कोविड की सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा है कि- खांसी, जुकाम ,बुखार के मरीज कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Death due to corona in chandigarh

5 deaths in 8 days due to corona in Chandigarh

चंडीगढ़ में कोरोना एक बार फिर से जानलेवा बनता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में शहर में एक कोरोना प्रभावित व्यक्ति की मौत हो गई। पिछले 8 दिनों में यह 5वीं मौत है। इससे पहले गत 26 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक 4 जानें गई थीं।बीते 24 घंटे में 101 नए संक्रमित भी मिले हैं। इसके साथ ही शहर में कोरोना के एक्टिव केस बढ़ कर 936 हो गए हैं। एक सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट 9.63 प्रतिशत हुआ है। एक सप्ताह में रोजाना मिलने वाले केसों का औसत 134 हो गया है।PGI के वेंटिलेटर पर 4 और GMCH-32 के वेंटिलेटर पर 2 मरीज भर्ती हैं। ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड पर PGI और GMCH-32 में 17-17 तथा GMSH-16 में 10 मरीज भर्ती हैं। नए मिले 101 केसों में सबसे ज्यादा 17 मरीज मनीमाजरा में आए हैं।

बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन जारी

शहर में 12 से 14 वर्ष के 34,904 बच्चों को कोरोना की पहली और 21,830 बच्चों को कोर्बेवैक्स की दोनों डोज लग चुकी हैं। ऐसे 45 हजार बच्चों को कवर करने का प्रशासन का लक्ष्य है। 15 से 18 वर्ष के 74,263 बच्चों को को-वैक्सीन की पहली और 51,742 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी हैं। ऐसे 72 हजार बच्चों को कवर करने का लक्ष्य था।शहर में वयस्कों को पहले ही कोरोना की दोनों डोज से कवर किया जा चुका है। कुल 9,12,397 वयस्क कोरोना की दोनों डोज लगवा चुके हैं। 30 सितंबर तक शहर में कोरोना की बूस्टर डोज फ्री है। अभी तक 75,331 वयस्क बूस्टर डोज लगा चुके हैं। 2 अगस्त को 1641 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in india

11,738 cases of corona in the country in the last 24 hours

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,738 नए केस मिले हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 32 हजार 566 है। बीते दिन 14,344 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके एक दिन पहले शनिवार को 14,352 मिले थे और 23 लोगों की मौत हुई थी।बीते दिन महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा यानी 1849 केस मिले थे। वहीं पिछले 24 घंटे में ये आंकड़ा घटकर 830 हो गया। हिमाचल में सोमवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही चार राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और मेघालय में पॉजिटिविटी रेट 16% के पार पहुंच गया।
देश में अब तक कोरोना के 4.40 करोड़ केस ​​​​
देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक 44 लाख 47 हजार 710 संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 5 लाख 29 हजार 89 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 33 लाख 72 हजार 456 पहुंच गई है। वहीं, भारत का कोरोना वैक्सीनेशन कवरेज 204.25 करोड़ से अधिक हो गया है।

मेरठ में बढ़ रही संक्रमित की संख्या
मेरठ में मंकीपॉक्स की दहशत के बीच कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। रविवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 19 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। इसके अलावा कारोबारी, शिक्षक, घरेलू महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है। 19 में से 10 पुरुष और 9 महिलाएं हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in mp

4 deaths due to corona in 2 days in Madhya Pradesh infection speed double

मध्यप्रदेश में बीते 2 दिन में कोरोना से 4 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। वहीं इस महीने अबतक प्रदेश में कुल 14 मौतें दर्ज हुई हैं। जो कि जून मुकाबले 5 ज्यादा है। संक्रमण की स्पीड भी जून के मुकाबले डबल हो चुकी है। जून में 1878 संक्रमित मिले थे। जुलाई में अबतक 5380 मरीज मिल चुके हैं। इनमें आधे तो इंदौर से हैं, भोपाल की स्थिति भी चिंताजनक है।थर्ड वेव गुजरने के बाद मार्च से मई तक तीन महीनों में एक-एक मरीज की मौत हुई, लेकिन जून में मौत के मामले बढ़ने लगे। सिर्फ तीन शहरों जबलपुर, इंदौर और भोपाल में जून के महीने में 9 मरीजों की मौत हो गई। जून से संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी और कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ गई। इस महीने में ही प्रदेश में अबतक 10 मरीज दम तोड़ चुके हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग मरीजों की मौत को एक से दो हफ्ते बाद दर्ज कर रहा है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

NO data of doctors

Center says no data on doctors who died of covid

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) दो वर्षों में – 2020 से 2022 तक – जब महामारी ने भारत को तबाह कर दिया, कोविड -19 के कारण मरने वाले डॉक्टरों की संख्या पर सहमत होने में असमर्थ हैं।
जबकि राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उनके पास कोविड के दौरान मरने वाले डॉक्टरों की संख्या का कोई डेटा नहीं है, IMA, चिकित्सकों के एक राष्ट्रीय संगठन, जिसमें 3 लाख से अधिक सदस्य हैं, ने कहा कि 1600 से अधिक डॉक्टरों की महामारी के दौरान मृत्यु हो गई।एक लिखित उत्तर में, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने कहा, “पेशे से या अन्यथा कोविड -19 के कारण होने वाली मौतों पर अलग-अलग डेटा केंद्रीय रूप से नहीं रखा जाता है।”उन्होंने कहा कि 23 जुलाई तक देश में कोविड-19 (डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों सहित) के कारण कुल 5,25,997 मौतें हुई हैं।मंत्री मार्च 2020 से मरने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या पर एक लिखित सवाल का जवाब दे रहे थे।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in indore

Deaths due to corona increased in Indore

इंदौर में कोरोना पेशेंट्स की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है जबकि मौतें भी अब बढ़ने लगी हैं। शुक्रवार को 90 पॉजिटिव पाए गए जबकि एक बुजुर्ग की मौत भी हुई है। चार दिनों में कोरोना से तीन मौतें हो चुकी है।
सीएमएचओ डॉ. बीएस सेत्या ने बताया कि कुल 754 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इनमें से 658 नेगेटिव तथा 90 पॉजिटिव पाए गए। वर्तमान में 658 एक्टिव केस हैं। 77 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हुई है। उनकी मल्टी ऑर्गन्स फेल्युअर थे तथा वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे। वे करीब एक हफ्ते से अस्पताल में एडमिट थे। इसके पूर्व गुरुवार को 121 पॉजिटिव पाए गए थे तथा एक महिला की मौत हुई थी। इसके तीन दिन पहले एक अन्य 27 वर्षीय महिला की मौत हुई थी जिसे किडनी की बीमारी थी। उसने वैक्सीन नहीं लगाई थी। सीएमएचओ डॉ. सेत्या ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज के कैंप लगाए जा रहे हैं। जिन लोगों के दूसरे डोज की अ‌वधि छह माह की हो गई है, वे जरूर लगवाएं।

10 दिनों में कोरोना की स्थिति

तारीख पॉजिटिव मौतें पॉजिटिव रेट

20 जुलाई 166 – 21.28%

21 जुलाई 122 – 16.24%

22 जुलाई 116 – 14.14%

23 जुलाई 128 – 14.79%

24 जुलाई 85 – 16.40%

25 जुलाई 68 – 18.83%

26 जुलाई 104 1 13.82%

27 जुलाई 94 – 12.98%

28 जुलाई 121 1 12.87%

29 जुलाई 90 1 11.93%

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in indore

121 corona positive in 24 hours in Indore

कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार को जहां 97 पॉजिटिव आए थे वहीं गुरुवार को 121 पॉजिटिव पाए गए जबकि एक महिला की मौत भी हुई है। 35 वर्षीय यह महिला एचआईवी पॉजिटिव थी तथा एमआरटीबी अस्पताल में एडमिट थी। दो दिन पहले भी एक महिला की मौत हुई थी। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 712 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगाया है, वे जरूर लगवाएं।सीएमएचओ डॉ. बीएस सेत्या ने बताया कि कुल 940 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इनमें से 808 नेगेटिव तथा 121 पॉजिटिव पाए गए। इस तरह अब संक्रमण दर 12.87% प्रतिशत हो गई है। इन दिनों पॉजिटिव पेशेंट्स उस स्थिति में मिल रहे हैं जब किसी को सामान्य सर्दी-खांसी हो और कोरोना टेस्ट कराया हो। हालांकि अधिकांश पेशेंट्स सामान्य होकर होम आइसोलेट हैं। दो दिन पहले 27 वर्षीय एक महिला की सरकारी एमआरटीबी अस्पताल में मौत हुई थी। उसे किडनी की बीमारी तो थी ही साथ ही उसने वैक्सीन भी नहीं लगाई थी। सीएमएचओ ने बताया कि अभी बूस्टर डोज को लेकर लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं। जिन लोगों के दूसरे डोज की अवधि खत्म होकर छह महीने हो गए हैं वे बूस्टर डोज जरूर लगवाएं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓