Doctors at Manipal Hospital in Jaipur, by transplanting kidney and liver in a single day, gave new life to a patient resident of Jodhpur.

25.06.2022
सालों से जिंदगी और मौत से लड़ रहे जोधपुर निवासी 35 साल के पुखराज को पत्नी व भाभी ने किडनी और लीवर देकर जीवनदान दिया है। भाभी ने लिवर का कुछ हिस्सा दिया और पत्नी ने किडनी दी। दोनों ट्रांसप्लांट में 15 घंटे का समय लगा। डॉक्टरों ने पहले लिवर, फिर किडनी ट्रांसप्लांट कर 20 दिन बाद ही मरीज को छुट्‌टी दे दी। विद्याधर नगर स्थित मणिपाल हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने पहली बार एक ही दिन में लाइव किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट करने का दावा किया है। मरीज लिवर सिरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित था, जिसका ट्रांसप्लांट ही उपाय था।अस्पताल निदेशक रंजन ठाकुर ने मीडिया को बताया कि आधुनिक तकनीक से एक साथ लाइव ट्रांसप्लांट हो सका है। डॉ. शैलेन्द्र लालवानी के नेतृत्व में डॉ. ललित, डॉ. संदीप झा, डॉ. मोनिका गुप्ता, डॉ. शंकरलाल जाट, डॉ. रोहित सुरेका ने लिवर ट्रांसप्लांट किया। किडनी ट्रांसप्लांट में डॉ. जितेन्द्र गोस्वामी के नेतृत्व में डॉ. ज्योति बंसल, डॉ. डीआर धवन, डॉ.श्याम सुन्दर नौवाल का सहयोग रहा।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments