Ajmer’s Chief Physician and Health Officer (CMHO) Dr. KK Soni gave guidelines to the medical officers regarding seasonal diseases.

25.06.2022
मौसमी बीमारियों को देखते हुए शुक्रवार को सीएमएचओ कार्यालय में डॉक्टर केके सोनी ने जिले के चिकित्सा अधिकारियों की मीटिंग लेने के साथ ही नए दिशा निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ सोनी ने बताया कि बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही हर साल डेंगू मलेरिया के रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। बरसात में ही इस बार कोल्ड बढ़ने की भी आशंका है। ऐसे में आमजन की सुविधा को देखते हुए चिकित्सकों व सीएचसी, पीएचसी पर लगे सभी स्टाफ को सचेत रहने, रजिस्टर संधारित करने, अपने क्षेत्र में लारवा नहीं फैले इसके लिए लोगों को जागरूक करने सहित मौसमी बीमारियों की दवा का स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments