A pregnant woman admitted to Bhopal’s Jaiprakash (JP) Hospital broke down, the child also died in the womb, the family members accused the doctors of delay in caesarean delivery.

27.06.2022

राजधानी भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल में रविवार को गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला के गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई थी। परिजन का आरोप है कि डॉक्टरों की अनदेखी और समय से सिजेरियन न कराने के चलते गर्भवती की मौत हुई है। महिला की मौत के बाद करीब एक घंटे तक अस्पताल में हंगामा हुआ। अब अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए तीन डॉक्टरों की कमेटी बनाई है। यह कमेटी आज अपनी रिपोर्ट देगी।चंचल (27) पत्नी अनिल की पहली डिलेवरी होनी थी। उसे प्रसव पीड़ा के चलते जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक के पति अनिल ने बताया कि यह हमारा पहला बच्चा था। सब कुछ ठीक चल रहा था। सभी तरह की जांच समय पर करवाई गई थी। शनिवार को पत्नी को दर्द उठा तो उसे लेकर जेपी अस्पताल आ गया। डॉ. श्रद्धा अग्रवाल ने कहा कि सब कुछ ठीक है, दवाइयां दे दी हैं। जब पूरा एक दिन गुजर गया और पत्नी को प्रसव नहीं हुआ तो कई बार डॉक्टरों के पास गया। बताया कि उसे दर्द ज्यादा हो रहा है, आप लोगों को यदि ऑपरेशन करना हो तो जल्दी कीजिए, लेकिन डॉक्टरों ने ध्यान नहीं दिया। पत्नी की मौत लापरवाही के कारण हुई है।महिला की मौत की सूचना मिलने के बाद उसका पति अनिल बेहोश हो गया। उसकी हालत बिगड़ती देख परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया। करीब एक घंटे तक अस्पताल में हंगामा मचा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस से मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। अब आज जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।
आशंका: जहर फैलने से हुई मौत
चंचल की मौत की खबर जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को मिली तत्काल सभी अधिकारी आ गए। प्रथम दृष्टया यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चंचल के पेट में ही बच्चे की मौत हो गई थी, जिसका जहर फैलने से बाद में चंचल की भी मौत हो गई। यदि शनिवार को ही आपरेशन किया जाता तो गर्भवती की जान बचाई जा सकती थी।

वहीं डॉ. राकेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन जेपी अस्पताल ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है। 24 घंटे में इस कमेटी को जांच करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments