Rajasthan government has changed the qualifications and parameters for the post of Chief Medical Health Officer (CMHO), based on the new rules, 21 out of 34 CMHOs do not have the qualifications for the post, hence their removal is decided.

27.06.2022
राज्य सरकार ने पिछले दिनाें जिलों में सबसे बड़े हेल्थ ऑफिसर यानी सीएमएचओ (चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर) पद की योग्यता व मापदंडों में बदलाव किया है। अब नए नियमों के आधार पर 34 में से 21 सीएमएचओ के पास पद की योग्यता नहीं है। इसलिए इनका हटना तय है।सरकार ने नए सीएमएचओ लगाने के लिए पूल बना दिया है, जिसमें पूरे प्रदेश से 89 डॉक्टर शामिल किए हैं। नियमों की वजह से कई साल से एक ही जगह लगे जयपुर प्रथम सीएमएचओं डाॅ. नराेत्तम शर्मा, जाेधपुर के डाॅ. बलवंत मंडा, झुंझुनूं के छाेटेलाल गुर्जर, पाली के डाॅ. रामपाल मिर्धा और नागाैर सीएमएचओ डाॅ. मेहराम महिया काे पद से हटना पड़ेगाइन जिलाें में शाॅर्ट लिस्ट किए गए 89 डाॅक्टराें में से नियुक्ति की जाएगी। सूत्राें के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने सरकार की फ्लैगशिप याेजनाओं काे गति देने के लिए सीएमएचओं पद की याेग्यता निर्धारित की है, ताकि अयाेग्य डाॅक्टर इस महत्वपूर्ण पद काे नहीं संभाल सके।इसके लिए विभाग ने 15 मार्च काे परिपत्र जारी करते हुए 31 मार्च तक सीएमएचओ पद के याेग्य डाॅक्टराें से आवेदन मांगे थे। अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी काे सीएमएचओं पद के लिए पूल बनाने का जिम्मा साैंपा था। पिछले दिनाें हुई मीटिंग में कमेटी ने सिर्फ 89 डाॅक्टराें काे ही पात्र माना है। पूल में 21 जिलाें के सीएमएचओ के नाम नहीं हैं। ऐसे में इन्हें पद से हटाया जाएगा।स्वास्थ्य विभाग ने जाे पूल बनाया है, उसमें सीकर के 5 डाॅक्टर हैं। डाॅ. विष्णुदयाल मीना फिलहाल प्रतापगढ़ सीएमएचओं, जबकि डाॅ. सीपी ओला सीकर डिप्टी सीएमएचओं हैं। जयपुर द्वितीय में एडिशनल सीएमएचओं डाॅ. निर्मल जैन हैं।सांभर सीएचसी पर कार्यरत डाॅ. अनिल कुमार और जाेधपुर की सालावास सीएचसी पर नियुक्ति डाॅ. मदनलाल कटारिया मूलत: सीकर जिले के हैं और सीएमएचओं के पूल में शामिल किए हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments