Churu district got another gift in the field of medical, now PG in Churu Medical College, approval for seven seats, admission will start from next session

22.07.2022
चूरू जिले को चार साल बाद मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में एक और सौगात मिली है। चूरू के राजकीय पं. दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल काॅलेज से एमबीबीएस करने वाले स्टूडेंट अब डिग्री पूरी करने के बाद यहीं से पोस्ट ग्रेजुएशन की भी डिग्री ले सकेंगे। इसके लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस (आरयूएचएस) जयपुर ने चूरू मेडिकल काॅलेज में 7 सीटें स्वीकृत की हैं। इनमें 4 सीटें एमडी पैथोलोजी एवं 3 सीटें एमडी मेडिसिन के लिए आबंटित की है। इन सीटाें पर अगले सत्र से प्रवेश भी शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि प्रदेश में सबसे ज्यादा 17 सीटें पाली के मेडिकल कॉलेज को मिली है। अधिकारियों का कहना है कि पीजी शुरू करने से पहले चूरू मेडिकल कॉलेज में नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम द्वारा 7 सीटाें के लिए निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही कमियां मिलने पर इसे जल्द ही पूरा करवा कर अगले सत्र से काउंसलिंग कर सभी सीटाें पर प्रवेश दिया जाएगा। बतादें कि चूरू मेडिकल काॅलेज काे एमबीबीएस की मान्यता मिलने के बाद 2018 में पहला सत्र शुरू हुआ था। यहां फिलहाल एमबीबीएस के 500 स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। अब यहां अगले सत्र से पीजी भी हाे सकेगी।

पाली को सर्वाधिक 17, भीलवाड़ा व भरतपुर काे मिली 14-14 सीटें, डूंगरपुर को सबसे कम 4

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस जयपुर द्वारा पाली काे 17 सीट के अलावा भीलवाड़ा और भरतपुर के मेडिकल कॅालेज काे 14-14 सीटें और चूरू काे 7 व डूंगरपुर काे 4 सीटें पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्वीकृत की गई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पाली काॅलेज काे एमडी फिजियाेलाॅजी, एमएस एनाटॅामी और एमडी पैथोलॉजी के लिए 4-4 सीटें और ​​​​​​​एमडी कम्यूनिटी मेडिसिन के लिए 5 सीटाें का आवंटन किया है। भीलवाड़ा मेडिकल काॅलेज काे एमडी कम्यूनिटी मेडिसिन के लिए 6 सीट, एमडी पैथोलॉजी व एमडी माइक्राेबायाेलाॅजी के लिए 4-4 सीटें, भरतपुर मेडिकल काॅलेज काे एमडी पैथाेलाॅजी, एमडी माइक्राेबायाेलाॅजी काे 3-3 सीटें, एमडी कम्यूनिटी मेडिसिन में 6 सीटें और ​​​​​​​एमएस एनाटॅामी में 2 सीटी स्वीकृत की गई है।

इसी तरह चूरू मेडिकल काॅलेज में एमडी पैथोलॉजी में 4 सीट व एमडी कम्यूनिटी मेडिसिन में 3 सीटें और ​​​​​​​डूंगरपुर मेडिकल कॅालेज में एमडी फार्माकोलॉजी में 2 सीट और ​​​​​​​एमडी कम्युनिटी मेडिसिन में 2 सीट स्वीकृत की हैं।

Facebook Comments