The Board of Medical Department will have to wait for 1 year for recruitment to the posts of Lab Technician and Assistant Radiographer.

06.07.2022
चिकित्सा विभाग ने गलती सुधारते हुए लैब टेक्नीशियन, सहायक रेडियोग्राफर भर्ती परीक्षा से कराने को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अभ्यर्थना भेजी है। बोर्ड ने भी विभाग को जवाब भेज दिया। इसमें कहा कि पहले से ही इतनी भर्तियां आ चुकी है कि अगले साल जुलाई से पहले लैब टेक्नीशियन और सहायक रेडियोग्राफर भर्ती का नंबर नहीं आएगा। चिकित्सा विभाग को लैब टेक्नीशियन के 900 और सहायक रेडियोग्राफर के 800 पदों पर भर्ती करनी है।इसके लिए एक महीने पहले चिकित्सा विभाग ने बोर्ड को अभ्यर्थना भेजी थी, तब भर्ती के पैटर्न का जिक्र नहीं किया था। इसलिए बोर्ड ने अभ्यर्थना को लौटा दिया था। अब संशोधित अभ्यर्थना में स्पष्ट किया है कि भर्तियां परीक्षा से की जाएंगी। बोर्ड ने भर्ती से इंकार तो नहीं किया, लेकिन विभाग को जवाब भेजा है कि इन दोनों भर्तियों के आयोजन का नंबर एक साल बाद आएगा। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि चिकित्सा विभाग इन दोनों भर्तियों को चाहे किसी भी एजेंसी से कराए। बेरोजगार तो चाहते है कि भर्ती प्रक्रिया जल्दी से जल्दी प्रारंभ हो।बोर्ड के पास अगले साल मार्च तक कई भर्तियां है। अगले साल जून तक इन भर्तियों का परिणाम जारी करने में बोर्ड व्यस्त रहेगा। इसलिए लैब टेक्नीशियन और सहायक रेडियोग्राफर भर्ती अगले साल जुलाई से पहले संभव नहीं है। अब निर्णय चिकित्सा विभाग को करना है कि अगर वह हमसे भर्ती कराएगा तो उसे इंतजार करना होगा। – हरि प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments