Superspeciality Panchakarma Hospital built in Bhopal’s Pt Khushilal Ayurved College campus, waiting for machine and staff for two years

14.07.2022
प्रदेश में वैलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से भोपाल के पं. खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज में 50 बिस्तरों का सुपरस्पेशिलिटी पंचकर्म अस्पताल तैयार किया गया है। भवन भी करीब दो महीने से बनकर तैयार है, लेकिन इसे शुरू नहीं किया जा सका। दरअसल इस सेंटर में स्टाफ, डॉक्टर और उपकरणों की पूर्ति के लिए दो साल से कवायद चल रही है, लेकिन अब तक यहां न डॉक्टर मिले हैं न अन्य संसाधन। ऐसे में इस सेंटर को शुरू करने की डेडलाइन एक बार फिर अगस्त तक बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अपनी तरह का पहला अस्पताल होगा जहां मरीजों का निजी स्पा की तर्ज पर पंचकर्म किया जाएगा।
पंचकर्म से होगा मिर्गी का इलाज
यह देश का पहला एक्सीलेंस सेंटर होगा, जहां पंचकर्म अस्पताल के साथ न्यूरो स्पाइनल सेंटर भी बन रहा है। मिर्गी, लकवा और सुन्नपन जैसी बीमारियों का इलाज होगा। मालूम हो कि शहर में पंचकर्म की मांग बढ़ रही है। औसतन रोज 600 लोग ओपीडी में आते हैं। कॉलेज के पंचकर्म वार्ड के 150 बेड में से ज्यादातर फुल रहते हैं।
सरकार ने वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से यह हॉस्पिटल बनाया है। फिलहाल कुछ उपकरण और स्टाफ की कमी है। इसके लिए डिमांड भेजे गए हैं। जुलाई के अंत तक या अगस्त तक इसे शुरू कर दिया जाएगा।
डॉ. उमेश शुक्ला, प्राचार्य, खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments