Indian Nursing Council (INC) has canceled the recognition of nursing courses at Maharaja Vinayak Global University, Jaipur.

11.07.2022
राज्य में संचालित नर्सिंग शिक्षण संस्थानों का अब इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आइएनसी) ने व्यापक निरीक्षण कर कार्रवाई की तैयारी कर ली है। काउंसिल ने एक परिपत्र जारी कर कहा है कि काउंसिल की टीमें कभी भी देश के किसी भी राज्य में संचालित कॉलेजों का निरीक्षण कर सकती हैं।इस बीच आइएनसी ने जयपुर की महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी में नर्सिंग पाठयक्रमों की मान्यता को निरस्त कर दिया है। काउंसिल ने यह निर्णय इस कॉलेज के निर्धारित मापदंडों पर खरा नहीं उतरने पर लिया है।सरकार की कमेटी भी कर चुकी जांच: महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मापदंड पूरे नहीं होने के मामले में राज्य सरकार की कमेटी भी अपनी जांच पूरी कर चुकी है। जिसमें सामने आया था कि यहां विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति दर्ज नहीं की जाती। कमेटी ने माना कि यहां यूजीसी नियमों की भी पालना नहीं की जाती। विवि की ओर से पीएचडी कोर्स की उपस्थिति भी 6 दिन की ही उपलब्ध करवाई जा सकी। इस बारे में कॉलेज प्राचार्य डॉ.श्याम सुंदर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments