Infection rate in Raipur is now 3.78%, 110 new infected found in 2911 investigation

11.07.2022
रविवार को सिर्फ 2911 लोगों ने कोरोना जांच कराई। इसमें से 110 संक्रमित मिल गए हैं। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण जांच कम होनी की समस्या हमेशा बनी रहती है। मौसम में बदलाव से अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा रोजाना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच में बढ़ोतरी नहीं की जा रही है।

यहां से मिले संक्रमित: बिलासपुर से 17, सरगुजा व दुर्ग से 16-16, रायपुर से 15, जांजगीर-चांपा से 10, रायगढ़ व बलौदाबाजार से 8-8, सूरजपुर, बालोद एवं राजनांदगांव से 5-5, धमतरी से 2, बस्तर, महासमुंद एवं कोरबा से 1-1 संक्रमित मिले हैं।

शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब कोरोना को हराने की शिक्षा दी जाएगी। यह शिक्षा 17 हफ्तों तक दी जाएगी। यह पढ़ाई हर गुरुवार को होगी। इस कार्यक्रम को ’सुरक्षित गुरुवार’ नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने किया। कार्यक्रम के उद्धाटन पर सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. एस. भारतीदासन, प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा नरेंद्र दुग्गा, यूनिसेफ के राष्ट्रीय एजुकेशन चीफ टेरी डूरियन, लर्निंग लेंग्वेज फाउंडेशन के फाउंडर धीर झींगरन, यूनिसेफ चीफ छत्तीसगढ़ जॉब जकेरिया, विशाल वासवानी इमरजेंसी ऑफिसर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments