The absconding hospital operator reached the shelter of the High Court

05.08.2022
जबलपुर के दमोह नाका स्थित न्यू लाईफ हॉस्पिटल अग्निकांड में 8 लोगों की मौत के बाद फरार हुए अस्पताल संचालक अब हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं। न्यू लाईफ हॉस्पिटल के चार में से एक अस्पताल संचालक, डॉक्टर निशिथ गुप्ता ने जबलपुर हाईकोर्ट में अपनी अग्रिम ज़मानत की याचिका दायर की है। याचिका में सोमवार को हो सकती है सुनवाई।हाई कोर्ट मे दायर की गई अग्रिम ज़मानत याचिका में डॉक्टर निशिथ गुप्ता ने खुद को बेकसूर बताया है और जांच में सहयोग करने की शर्त पर गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत दिए जाने की मांग की है। हाईकोर्ट में दायर डॉक्टर निशिथ गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है।1अगस्त को हुए अग्निकांड में 8 लोंगों की जान लेने वाले जबलपुर के न्यू लाईफ हॉस्पिटल के 4 संचालक हैं जिनकी अस्पताल में 25-25 परसेंट की हिस्सेदारी है। डॉक्टर निशिथ गुप्ता के अलावा, डॉक्टर सुरेश पटेल, डॉक्टर संजय पटेल और डॉक्टर संतोष सोनी शामिल हैं।डॉक्टर संतोष सोनी को जबलपुर पुलिस ने कल उमरिया से गिरफ्तार किया हैं। जबकि निशिथ, सुरेश और संजय अब तक फरार हैं। आरोपी अस्पताल संचालकों पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का अपराध उनकी तलाशी के लिए कई टीमें बनाकर पड़ोसी जिलों में तलाश कर रही हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments