Gwalior Health Commissioner’s warning to the civil surgeon, orders to keep medicines and complete facilities in the hospital

14.07.2022

स्वास्थ्य आयुक्त डॉक्टर सुदाम पी खाड़े तथा मिशन संचालक एनआरएचएम प्रियंका दास ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की संभागीय स्तरीय बैठक में कहा कि जिला अस्पतालों में 295 तरह की दवाएं हमेशा उपलब्ध रहें। उसी तरह उससे छोटी सभी संस्थाओं पर भी दवाओं की उपलब्धता शत-प्रतिशत रहे। यह सुनिश्चित करें अगर कहीं दवाओं की कमी या किसी की लापरवाही मिलती है तो संबंधित फार्मासिस्ट के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उन्होंने गर्भवती माताओं की जांच एवं उनको मिलने वाली सेवाओं पर चर्चा की। जिसमें लगभग सभी जिलों की स्थिति संतोषजनक नहीं थी।स्वास्थ्य आयुक्त ने मंगलवार को हुए जिला चिकित्सालय के भ्रमण के दौरान मिली कमी को लेकर सिविल सर्जन को फटकार लगाते हुए कहा कि आपको ग्वालियर में रहना तो आपको सुधारात्मक कार्रवाई करनी पड़ेगी, उन्होंने श्योपुर सिविल सर्जन से पूछा कि कभी आपने इंस्ट्रूमेंट चेक किए। जिसका संतोषजनक जवाब ना मिलने पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि संभाग के सभी सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ के पास कंपनी के मोबाइल नंबर होने चाहिए ताकि इंस्ट्रूमेंटों में खराबी होने पर सूचना दी जा सके।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments