Free ophthalmology camp was organized on the occasion of 9th death anniversary of Late Shri Devi Lal Kumawat (Contractor ji) at Devi Lal Memorial Eye Hospital, Chomu.

24.06.2022
शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित देवीलाल मेमोरियल आई हॉस्पिटल चौमूं द्वारा प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक स्वर्गीय श्री देवी लाल कुमावत (ठेकेदार जी) की 9वी पुण्यतिथि के उपलक्ष पर नि:शुल्क नेत्र रोग शिविर का आयोजन किया गया।अस्पताल निदेशक विमल कुमावत ने बताया कि शिविर में 350 मरीजों को नि:शुल्क जांच करके उचित परामर्श के साथ उपचार किया गया।शिविर में आए सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई,शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता कुमावत एवं डॉ. इशरत समदानी ने अपनी सेवाएं दी । शिविर की शुरुआत से पहले अस्पताल के संरक्षक ललित कुमावत द्वारा स्व. श्री देवी लाल जी की प्रतिमा को माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।ग्लूकोमा एंड फेको सर्जन डॉ. सुनीता कुमावत ने बताया कि नि:शुल्क शिविर में सभी प्रकार के मरीज आते हैं लेकिन निर्धन एवं असहाय मरीजों का उपचार करने पर अत्यधिक खुशी एवं संतुष्टि का अनुभव होता है । शिविर के मरीजों में से 30 मरीजो को मोतियाबिंद, नखूना एवं नासूर के ऑपरेशन हेतु अंकित किया गया । आज का शिविर संपूर्ण रुप से हैं मानवता के लिए समर्पित है।स्वर्गीय श्री देवी लाल जी हमारे आदर्श हैं तथा उन्हीं की प्रेरणा स्वरूप इस तरह के आयोजन भविष्य में भी जारी रखें जाएंगे।

स्टाफ ने अर्पित की श्रद्धांजलि
अस्पताल में रामस्वरूप कुमावत, ज्ञानेश्वर शर्मा, बजरंग लाल,बाबू लाल, सुशील कुमावत, डॉ. रोहित कुमावत, डॉ साधना कुमावत, कैलाश तिवारी, मुकेश शर्मा, सुनील यादव, सोहन लाल, शिवराम, मनजीत स्वामी, सुरेंद्र चौधरी, पुनीत कुमावत, राजकरण, राजेश खींची, मालीराम यादव, प्रमोद यादव, विशाल कुमावत, मनीषा खींची, सीताराम, संजू यादव, पूजा नायक, मंजू पलसानिया, अंजू मीणा, संतोष कंवर, शिवम कुमावत, हेमंत कुमावत, विकास जाट, दिनेश यादव, अभिषेक चौधरी तथा समस्त अस्पताल स्टाफ ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments