Action on Apple Hospital located at Bhanwarkuan for forcing you to buy medicine from medical store in Indore

13.07.2022
हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर से ही दवाई खरीदने के लिए बाध्य करने पर भंवरकुआं स्थित एपल हॉस्पिटल पर कार्रवाई हुई है। मंगलवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने कार्रवाई के आदेश दिए। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलंबित कर मेडिकल कचरा निपटान में लापरवाही पर एक लाख रुपए का जुर्माना किया गया। निर्धारित मानकों पर चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने तक 200 में से सिर्फ 100 बेड क्षमता का ही उपयोग करने को कहा गया है। प्रकाश पारवानी ने लिखित शिकायत की थी कि प्रबंधन दवाइयां वहीं के मेडिकल स्टोर से लेने व जांच भी हॉस्पिटल से कराने मजबूर कर रहा है। पर्ची में इस अनिवार्यता का उल्लेख किया है। जब शर्तों का विरोध किया तो प्रबंधन ने उपचार में असमर्थता व्यक्त की, जिसके बाद मैं मां पुष्पा पारवानी को घर ले आया। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर व सीएमएचओ बीएस सत्या को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा। जांच में मिला हॉस्पिटल से ही दवाइयां और जांच की अनिवार्यता के बाद ही इलाज किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के आदेश दिए गए।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments