First Sports injury Center will open in Bhopal’s Hamidia Hospital

21.07.2022
सालों पहले चर्चित सचिन तेंदुलकर की कोहनी की टेनिस एल्बो चोट या फिर एथलेटिक्स में ग्रोइन इंजरी हो। खिलाडिय़ों को इन चोट के बाद कॅरियर पर भी खतरा मंडराने लगता है। ऐसे में खिलाड़ी इन चोटों से जल्दी उबरने के लिए विदेशों के स्पोर्ट्स एंजरी सेंटर क रुख करते हैं। लेकिन अब खिलाडिय़ों को विदेश जाने की जरूरत नहीं है, राजधानी के हमीदिया अस्पताल में भी खिलाडिय़ों को इन चोटों से उबारा जाएगा। दरअसल, हमीदिया अस्पताल में प्रदेश का पहला स्पोर्ट एंजरी सेंटर का निर्माण किया जाना है। हालांकि इसकी कवायद बीते एक साल से चल रही है, लेकिन सोमवार को इस सेंटर के लिए जीएमसी प्रबंधन ने दो पीजी सीटों के लिए आवेदन किया। पीजी सीट मिलने के बाद यहां स्पोर्ट्स मेडिसिन कोर्स भी शुरू हो जाएगा। मालूम हो कि देश में स्पोर्ट्स एंजरी सेंटर की कमी के चलते भारत सरकार ने भोपाल सहित देशभर में पांच सेंटरों को मंजूरी दी है।

यह मिलेंगी सुविधाएं

30 बेड का वार्ड : सेंटर में 30 बेड का वार्ड बनाया जाएगा। इसमें कुछ बेड गंभीर मरीजों के लिए रखे जाएंगे। सभी बेड में मॉनिटर व अन्य जरूरी सुविधाएं रहेंगी।

फि जियोथैरेपी और किचन : फिजियोथैरेपी के लिए विशेष यूनिट होगी जो चोट को उबारने के लिए सबसे जरूरी है। खिलाडिय़ों के लिए विशेष डाइट प्लान तैयार किया जाएगा।

पीजी कोर्स : एमडी स्पोर्ट्स मेडिसिन में पीजी डिग्री कोर्स शुरू किया जाएगा। इसमें दो सीटें होंगी। इस कोर्स के लिए मप्र मेडिकल यूनिवर्सिटी की मान्यता मिल गई है।

भारत सरकार ने स्पोर्ट एंजरी सेंटर के लिए राशि दी है। देश में सिर्फ दो स्पोर्ट एंजरी सेंटर हैं। इसके लिए पीजी सीट के लिए भी आवेदन किया गया है। – डॉ. आशीष गोहिया, अधीक्षक हमीदिया अस्पताल

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ ऑर्थोपेडिक्स में होगा सेंटर : जानकारी के मुताबिक इस सेंटर को टीबी अस्पताल में बनने वाले प्रदेश के पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ ऑर्थोपेडिक्स में बनाया जाएगा। यह सेंटर हमीदिया अस्पताल में हड्डी रोग विभाग के अधीन काम करेगा।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments