In the rain, patients and relatives have to stand in the open to take medicines in the district hospital of Ujjain.

12.07.2022
मानसून की शुरुआत के बावजूद एक सप्ताह से बारिश इंतजार करवा रही है। हालांकि इस दौरान दो-तीन दिन रिमझिम चलती रही, लेकिन मौसम विभाग मंगलवार से एक सप्ताह के लिए जोरदार बारिश बता रहा है। विभाग का कहना है कि अरब सागर में सिस्टम बना है, वहीं बंगाल की खाड़ी से मानसून उज्जैन की ओर तेजी से बढ़ गया है, जो 12 जुलाई की दोपहर से जोरदार बारिश के रूप में दस्तक देगा।बता दें सोमवार को भी सुबह घंटेभर रिमझिम रही, जबकि दिनभर बादलों के साथ छिटपुट बारिश हुई। जीवाजी वेधशाला के अनुसार रविवार रात 7 तथा सोमवार दिन भर में 1.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस मौसम में अब तक उज्जैन शहर में 241 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि जिले की औसत बारिश 263.3 मिमी दर्ज हो चुकी है। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार 24 घंटों में जिले में सभी ओर बारिश हुई, जिसमें सबसे अधिक वर्षा झार्डा तहसील में 37 मिमी दर्ज की गई। उज्जैन तहसील में भी अब तक 320 मिमी वर्षा हो चुकी है। रविवार रात और सोमवार दिन का पारा भी गिरकर 23.2 व 29 डिग्री रह गया। इससे मौसम में ठंडक महसूस की जाने लगी है।बारिश के मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। रोज औसत 600 से अधिक मरीज उपचार करवाने पहुंच रहे हैं। अस्पताल की व्यवस्थाएं मरीजों की तुलना में नाकाफी पड़ रही हैं। सोमवार को हल्की बूंदाबांदी के बीच दवा लेने आए लोगों की कतार काउंटर के शेड के बाहर तक लगी रही। कतार में लगे मरीज या परिजन को अपनी बारी के लिए 10 से 15 मिनट इंतजार करना पड़ा।ओपीडी के दौरान दवा काउंटर पर मरीज व परिजनों की भीड़ बढ़ रही है। दवा देने के लिए दो विंडो ही खुले रहते हैं। इनमें से एक विंडो काउंटर महिला तो दूसरा पुरुष के लिए रहता है। कम काउंटर के पीछे स्टाफ की कमी बताइ जा रही है। एक समय में दो ही फॉर्मासिस्ट उपलब्ध होने से काउंटर की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है जबकि यहां तीन काउंटर संचालित किए जा सकते हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments