Free booster dose of Covid vaccine in Delhi, Chief Minister Arvind Kejriwal appeals to Delhiites to get booster dose

18.07.2022
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, वे जरूर लगवा लें। पहली व दूसरी खुराक की तरह बूस्टर डोज भी मुफ्त है। बताते चले बूस्टर डोज लगवाने में दिल्ली वाले बहुत पीछे है। अभी तक सिर्फ 10 फीसद लोग ही बूस्टर डोज लगवाया है। सरकार ने 12-17 साल की उम्र वाले बच्चों को दूसरी डोज के लिए स्कूलों में कैंप लगाने को भी कहा है।केजरीवाल ने रविवार को वीडियो काफ्रेंसिंग में कहा, दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की करीब 3.5 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। इसमें 1.81 करोड़ पहली और 1.53 करोड़ दूसरी डोज लगी है, जबकि सिर्फ 18.5 लाख बूस्टर डोज लगी है। दिल्ली में करीब 10 फीसद लोगों ने ही बूस्टर डोज लगाया है। केजरीवाल ने बुजुर्गों से से अपील की है कि अगर आपने अभी तक दूसरी डोज लगवाएं छह महीने हो गए है तो यह बूस्टर डोज जरूर लगवा लें। सभी स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन कर्मियों से भी जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है।

कोरोना का डटकर मुकाबला किया
मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्लीवालों ने कोरोना का डटकर मुकाबला किया। अब कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में आ गई है और मामले भी काफी कम हो गए हैं। कोविड के जो मामले आ रहे हैं वह गंभीर नहीं है, ज्यादातर लोग ठीक हो जाते है। कोरोना से होने वाली मौतें ना के बराबर है। लेकिन यह बीमारी बहुत खराब है। इसके टीके को लेकर दिल्ली सरकार समय-समय पर उचित कदम उठाती रहती है। सबके लिए टीका मुफ्त कर दिया है। केंद्र सरकार का इसमें बहुत सहयोग मिला।

अस्पताल से लेकर मोहल्ला क्लीनिक में लग रहा टीका

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कई जगह कोविड टीका लगाया जा रहा है। हमारी क्षमता रोजाना एक लाख कोविड टीका लगाने की है। अभी उसके हिसाब से भीड़ नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को दिक्कत ना हो, इसलिए कई जगहों पर मोहल्ला क्लीनिकों पर कोविड टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बुजुर्गों से अपील करते हुए कहा कि उनके घर के नजदीक जहां मोहल्ला क्लीनिक पर टीका लग रहा है वहां जाकर बूस्टर डोज जरूर लगवाएं।
स्कूलों में 12-17 साल के बच्चों के दूसरी डोज के लिए लगे कैंप
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो 12 से 17 साल उम्र के बच्चे हैं, उनको दूसरी डोज लग रही है। लेकिन अभी तक बहुत से बच्चों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है। इसलिए मैं उन सभी बच्चों से अपील करना चाहूंगा कि आप अपनी दूसरी डोज भी लगवा लें। उनके अभिभावकों से भी अपील करना चाहूंगा कि अगर आपने अभी तक अपने बच्चों को दूसरी डोज नहीं लगवाई है, तो दूसरी डोज जरूर लगवा लें। दिल्ली में जितने स्कूल हैं, उन सभी स्कूल प्रशासन, जिला प्रशासन के साथ मिलकर उन बच्चों के लिए कैंप भी लगवा सकते है।

फैक्ट फाइल:

3.5 करोड़ कोविड टीका डोज लगाया जा चुका है।

1.81 करोड़ पहली डोज के रूप में लगाई गई है।

1.53 करोड़ दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

18.5 लाख बूस्टर डोज ही लगी है।

1.0 लाख डोज रोज लगाने की क्षमता है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments