83 corona patients found in Patna after 148 days, positivity rate reached 2.40

23.06.2022
कोरोना संक्रमण के मामले राज्य और पटना में लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को राज्य में 126 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें पटना में 83 मरीज हैं। पटना में 148 दिन बाद कोरोना के 83 मरीज मिले हैं। इससे पहले चार फरवरी को पटना में 85 मरीज मिले थे। पटना में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.40 फीसदी हो गई जबकि राज्य में यह 0.97 फीसदी है। वहीं रिकवरी रेट 98.477 फीसदी है। वहीं राज्य में 126 दिन बाद 126 मरीज संक्रमित मिले हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (ऐम्स)पटना भर्ती बुजुर्ग की मौत
एम्स में पहले से भर्ती एक 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। इससे पहले 16 फरवरी को पटना में एक संक्रमित महिला की मौत हुई थी। इसकी पुष्टि डॉ. संजीव ने की।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments