Under the corona investigation campaign, the maximum 165 new corona infected were found in Patna on Friday.

09.07.2022
कोरोना जांच अभियान के तहत शुक्रवार को पटना में सर्वाधिक 165 नए कोरोना संक्रमित सहित राज्य में कुल 422 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 16 हजार 443 सैम्पल की कोरोना जांच की गई और संक्रमण दर 0.36 फीसदी दर्ज की गई। इस दौरान राज्य में 254 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.32 फीसदी दर्ज की गई। इस दौरान किसी भी संक्रमित की मौत नही हुई। राज्य में कोरोना के वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1741 हो गई।पटना के बाद गया जिला में सर्वाधिक 43 नए संक्रमितों की पहचान की गई। जबकि मुजफ्फरपुर में 24, बांका में 23, वैशाली व भागलपुर में 17-17, जहानाबाद व बेगूसराय में 14-14 , अरवल व खगड़िया में 10-10 नए संक्रमित मिले। वहीं, अररिया में 5, औरंगाबाद में 1, भोजपुर में 5, बक्सर में 1, दरभंगा में 2, पूर्वी चंपारण में 4, जमुई में 3, किशनगंज में 2, लखीसराय में 2, मधेपुरा में 4, मधुबनी में 2, मुंगेर में 6, नालन्दा में 3, नवादा में 2, पूर्णिया में 5, रोहतास में 4, सहरसा में 4, समस्तीपुर में 4, सारण में 7 , शेखपुरा में 2, शिवहर में 2, सीतामढ़ी में 3, सीवान में 1, सुपौल में 4 और दूसरे राज्य से बिहार आये 4 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 8,34,964 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है जबकि इनमें से अबतक 8,20,960 स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 12,262 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments